Cyclone Dana: चक्रवात 'दाना' का डर... बंगाल और ओडिश में स्कूल-कॉलेज बंद, रेड अलर्ट जारी
Cyclone Dana Latest News Updates मौसम विभाग ने चक्रवात दाना को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा को पहले ही रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इसके 24 अक्टूबर की रात बंगाल के सागरद्वीप व ओडिशा के पुरी के तटीय इलाकों से होकर गुजरने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। (Cyclone Dana News) बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चक्रवात में बदलने और खतरे की आशंका के मद्देनजर बंगाल सरकार ने ऐहतियात के तौर पर 23 से 26 अक्टूबर तक राज्य के नौ जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात को लेकर राज्य सचिवालय नवान्न में मंगलवार शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।
राष्ट्रपति का निर्धारित दौरा भी रद्द
वहीं, चक्रवात को लेकर ओडिशा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति का निर्धारित दौरा भी रद्द कर दिया गया है। ओडिश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। ओडीआरएएफ की 17 टीमें तैनात की गई है। पर्यटकों से 24 व 25 अक्टूबर को पुरी की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
चार दिन के लिए स्कूल-कॉलज बंद
सीएम ममता ने कहा कि चक्रवात दाना से निपटने के लिए राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए समुद्र तटीय और आसपास के नौ जिलों में ऐहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज बुधवार से शनिवार तक बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसमें जिन नौ जिलों का उल्लेख है उसमें उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम, बांकुड़ा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता शामिल है। इन जिलों में सभी स्कूल- कॉलेज 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
- इस चक्रवात को 'दाना' नाम दिया गया है। इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में 23 से 25 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
- ममता ने कहा कि चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। राज्य और जिला स्तर पर एकीकृत नियंत्रण कक्ष शुरू कर दिए गए हैं, जो चौबीसों घंटे काम करेगा।