Move to Jagran APP

Cyclone Mandous: क्या आप जानते हैं अरबी शब्द 'मैंडूस' का मतलब, किसने रखा है ये नाम

Cyclone In Chennai चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। लेकिन क्या पर जानते हैं हैं कि मैंडूस का मतलब क्या है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 09 Dec 2022 04:44 PM (IST)
Hero Image
'मैंडूस' नाम संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से चुना गया है।
चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) और समुद्र तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का असर नजर आने लगा है। इस बीच शुक्रवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। चक्रवाती तूफान की वजह से नागापट्टिनम और तंजावुर के अलावा चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों समेत कुड्डलोर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

किसने रखा 'मैंडूस' नाम

क्या आप जानते हैं कि, 'मैन-डूस' एक अरबी शब्द है और इसका मतलब होता है 'खजाने का बॉक्स'। दरअसल, चक्रवातों का नाम क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र और उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी केंद्र जरिए किया जाता है. चक्रवाती तूफान का नाम 'मैंडूस' संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से चुना गया है। इस बीत ये भी बता दें कि, तूफान 'मैंडूस' आधी रात के समय उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से होकर गुजरेगा। इस दौरान 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

डॉप्लर रडार से की जा रही है निगरानी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि, डॉप्लर मौसम रडार चक्रवात की निगरानी कर रहे हैं। तूफान के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास पुडुचेरी, श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है। मैंडूस चेन्नई से 60 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और कराईकल से 180 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में स्थित है।

स्कूल-कॉलेज बंद

चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के असर को देखते हुए कम से कम पांच उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। कई क्षेत्रों में जलभराव के की वजह से बस सेवाओं में कुछ व्यवधान जरूर आया है। तूफान की वजह से कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे। आईएमडी की तरफ से चक्रवात की चेतावनी जारी करने के बाद शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने कहा कि, ''आईएमडी की तरफ से जारी चेतावनी पर ध्यान दिया गया है। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का प्रभाव पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में नजर आएगा। शुक्रवार से 2 दिनों तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।''

बचाव दलों को किया गया तैनात

चक्रवाती तूफान को देखते हुए राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ राहत कार्यों से संबंधित सभी विभागों को कमर कस ली है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दलों को तैनात किया है। पुडुचेरी बंदरगाह पर तूफान चेतावनी के संकेत वाला ध्वज भी फहराया गया है साथ ही मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:

चेन्नई में दिखने लगा है चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का असर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; हवाई सेवाएं प्रभावित