Cyclone Michaung Live Updates: कुछ घंटे में आंध्र प्रदेश से टकराएगा चक्रवात मिचौंग, चेन्नई में तूफान ने ली 8 लोगों की जान; 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
Cyclone Michaung Update आज दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रेलवे ने चेन्नई में आपातकालीन सेल दिल्ली में वार रूम स्थापित किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
कुछ देर में आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवात मिचौंग
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात मिचौंग कुछ घंटों में आंध्र प्रदेश की दक्षिणी तट से टकराएगा। इसका असर दिखने लगा है। आईएमडी ने बताया कि तट से टकराने से पहले बापटला में ऊंची लहरें देखी गई।आंध्र प्रदेश के बापटला के नजदीक पहुंचेगा तूफान
चक्रवात मिचौंग के प्रभाव के कारण मछलीपट्टनम में तेज हवाएं और बारिश देखी जा रही है। अगले दो घंटों में आंध्र प्रदेश के बापटला के पास पहुंचने की आशंका है।#WATCH | Machilipatnam witnesses strong winds and rain under the effect of #CycloneMichuang, which is expected to make landfall near Bapatla in Andhra Pradesh in the next two hours pic.twitter.com/NgYZk32nO4
— ANI (@ANI) December 5, 2023
तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे
तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश के कारण तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे हैं।#WATCH | Andhra Pradesh: All 5 major dams in Tirupati flow at full capacity due to incessant rainfall#CycloneMichaung pic.twitter.com/wg4MVfhaN6
— ANI (@ANI) December 5, 2023
इन चार जिलों में स्कूल बंद
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को 4 जिलों - चेन्नई, कांचीपुरम, थिउवल्लूर और चेंगलपेट में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की। इन सभी जिलों के सड़कें और उपनगर फिलबाल पानी में डूबे हुए हैं और बिजली और सड़क नेटवर्क ठप्प हैं।टीटीडी विधायक ने जलमग्न इलाकों का लिया जायजा
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिथा ने पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा क्षेत्रों का जायजा लिया। यह इलाका बारिश के बाद जलमग्न हो चुका है।#WATCH | Tirupati, Andhra Pradesh: TTD Chairman, Tirupati MLA Bhumana Karunakara Reddy and City Commissioner Haritha take stock of Pulavani Gunta and Gollavani Gunta areas which are inundated following rainfall#CycloneMichuang pic.twitter.com/t9lF9LGzIC
— ANI (@ANI) December 5, 2023
इन इलाकों में बनी बाढ़ी की स्थिति
चेन्नई के वेस्ट तांबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।#WATCH | Tamil Nadu: Flood-like situation persists in West Tambaram CTO colony and Sasivaradhan Nagar area of Chennai, people use boats pic.twitter.com/YWRdhXHfvE
— ANI (@ANI) December 5, 2023
बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले सीएम स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। वहीं, उन्होंने चक्रवात प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित किए।#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin inspects the cyclone-ravaged areas and interacts with the people.
He also distributes relief materials to the cyclone-affected people.
(Source: Tamil Nadu DIPR) pic.twitter.com/MPl2p2uuH6
— ANI (@ANI) December 5, 2023
तूफान की वजह से आठ लोगों की मौत: चेन्नई पुलिस
चक्रवात तूफान की वजह से चेन्नई में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। चेन्नई पुलिस ने यह जानकारी दी है।गजपति जिले के सभी स्कूल बंद
चक्रवाती तूफान मिचौंग का ओडिशा में भी दिखने वाला है। भारी बारिश के मद्देनजर, गजपति जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को 6 दिसंबर तक बंद रखा गया है।नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा तूफान
मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच पहुंचने की आंशका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी है।#WATCH | Andhra Pradesh: As Severe #CyclonicMichaung is likely to make landfall today on the southern coast of the state between Nellore and Machilipatnam, close to Bapatla, moderate rainfall with gusty winds is being experienced in Bapatla. pic.twitter.com/QgcFCOrBrc
— ANI (@ANI) December 5, 2023