Cyclone Remal Live Updates: चक्रवात 'रेमल' ने बंगाल में मचाई तबाही, कोलकाता समेत कई शहरों में हो रही भारी बारिश
Cyclone Remal LIVE Updates :बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवात 'रेमल' (Cyclone Remal) रविवार आधी रात को लैंडफॉल करेगा। इसे लेकर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
Cyclone Remal LIVE Updates: बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवात 'रेमल' (Cyclone Remal) रविवार आधी रात को लैंडफाल करेगा। इसे लेकर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राज्य के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों को तैनात किया गया है। नौसेना व भारतीय तटरक्षक बल भी अलर्ट पर है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात (Cyclone Remal) इस समय बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में है। इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच के तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने का पूर्वानुमान है। इसके प्रभाव से बंगाल के विभिन्न जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है। 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों के आसमान में रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई है औऱ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। चक्रवात के बाबत राज्य सचिवालय नबान्न में कंट्रोल रूम खोला गया है।
राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं व अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण किया गया है। प्रभावित होने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों की भी पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। समुद्र में मछुआरों को 27 मई तक नहीं जाने और वहां मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने की पहले ही हिदायत दी जा चुकी है।
मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है। बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो जिलों में बड़े नुकसान की आशंका है।
राजभवन टास्क फोर्स के साथ क्षेत्र के दौरे पर निकले बंगाल के राज्यपाल
रविवार रात चक्रवात रेमल के आने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस राजभवन टास्क फोर्स के साथ क्षेत्र के दौरे पर हैं।
#WATCH | West Bengal Governor CV Ananda Bose with Raj Bhavan task force on the field visit after cyclone Remal made a landfall yesterday night. pic.twitter.com/2tmAcKZv5i
— ANI (@ANI) May 27, 2024
दक्षिण-पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदला 'रेमल'
मौसम विभाग ने बताया कि तटीय बांग्लादेश और उससे सटे तटीय पश्चिम बंगाल में गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल 27 मई को कैनिंग से लगभग 70 किमी उत्तर-पूर्व और मोंगला से 30 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया। इसकी अब धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है।
कोलकाता के बोबाजार में भरा पानी, अन्य कुछ हिस्सों में भी जलभराव
भारी बारिश के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है। यह वीडियो बोबाज़ार इलाके का है, जहां भारी बारिश के कारण इलाकों में पानी भर गया।
#WATCH | Waterlogging witnessed in parts of West Bengal's Kolkata following heavy rain.
— ANI (@ANI) May 27, 2024
Visuals from Bowbazar area#CycloneRemal pic.twitter.com/eW0XpVGjwW
चक्रवात रेमल के बीच भारतीय तटरक्षक बल ने लोगों को किया सतर्क
भारतीय तटरक्षक बल चक्रवात रेमल के आने पर कड़ी निगरानी रख रहा है और आपदा प्रतिक्रिया दल, जहाज और होवरक्राफ्ट को स्टैंड बाई सूचना पर तैयार रखा गया है, ताकि प्रभाव के बाद की चुनौतियों से निपटा जा सके।
#WATCH | Cyclone Remal: The Indian Coast Guard is closely monitoring the landfall of cyclone Remal with a disaster response team, ships and hovercraft on standby at short notice to respond to post-impact challenges. pic.twitter.com/0zmKmizo2s
— ANI (@ANI) May 27, 2024
चक्रवात रेमल के कारण दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश और तेज हवाएं
चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में पहुंच गया है। इसके कारण दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है।
देखें वीडियो:
#WATCH | West Bengal: Heavy rains and gusty wind lash South 24 Parganas
— ANI (@ANI) May 27, 2024
(Visuals from Sundarbans)#CycloneRemal pic.twitter.com/g8ge1enhXn
Cyclone Remal Alert Live Updates: कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
Cyclone Remal Alert Live Updates: 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी
चक्रवात के बांग्लादेश और आसपास के बंगाल के तटों तक पहुंचने के बाद 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, तटीय इलाकों में 27 और 28 मई को मध्यम दर्जे से लेकर भारी वर्षा होगी।
Cyclone Remal Alert Live Updates: रेमल तूफान पश्चिम बंगाल से लगभग 80 किमी दक्षिण की ओर
भारत के मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण की ओर है। यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है, उत्तर की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले दो घंटों तक जारी रहेगी।
Cyclone Remal Alert Live Updates: नगर निगम का कंट्रोल रूम पूरी रात खुला है- DC
साउथ कोलकाता के DC प्रियाब्रत रॉय ने कहा, "कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है, जहां से भी खबर मिली है वहां कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच रही है और पेड़ों को हटाने का काम कर रही है। प्रशासन की ओर से पूरी रात स्पेशन कंट्रोल रूम के द्वारा चक्रवात के परिस्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर निगम का कंट्रोल रूम भी पूरी रात खुला है।"
Cyclone Remal Alert Live Updates: सागर बाईपास रोड के पास पेड़ गिरने के बाद NDRF ने सड़क साफ की
पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच सागर बाईपास रोड के पास एक पेड़ गिरने के बाद NDRF की टीम ने सड़क साफ की।
Cyclone Remal Alert Live Updates: कोलकाता में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान रेमल में तब्दील हो गया है। तूफान आधी रात पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराते हुए आगे बढ़ेगा।
Cyclone Remal Live Updates: हिमंत बिस्वा ने की ये अपील
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान रेमल असम को भी प्रभावित कर सकता है। हम कई एहतियाती कदम उठा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्टैंडबाय पर हैं, नियंत्रण कक्ष चालू हैं और हम अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी सरकारी व्यवस्था कर रहे हैं। सुरक्षित रहें और कृपया अपने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें।
Cyclone Remal Live Updates: आईएमडी का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर बना भीषण चक्रवाती तूफान रेमल पिछले 6 घंटों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया है। रात 10.30 बजे से यह बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है। बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर भूस्खलन जारी है। यह अगले 2 घंटों तक जारी रहेगा।
Cyclone Remal Live Updates: भूस्खलन शुरू
बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भूस्खलन शुरू हो गया है।
Cyclone Remal Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान रेमल के आने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात की। चक्रवात के संभावित प्रभाव वाले सभी क्षेत्रों में एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती की गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियां जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। मोदी सरकार आपदाओं में न्यूनतम हताहतों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Cyclone Remal Alert Live Updates: सीएम ममता ने की ये अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें। हम आज और हमेशा आपके साथ हैं। यह तूफान भी गुजर जाएगा।
Cyclone Remal LIVE Updates: 130km/h की स्पीड से हवाएं, तबाही मचाने को तैयार चक्रवाती तूफान रेमल
Cyclone Remal LIVE Updates: मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (WB) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (WB) से 140 किमी दक्षिण-पूर्व, बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ेगा और पार करेगा।
Cyclone Remal LIVE Updates: पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन, अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा
Cyclone Remal LIVE Updates: बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा।
चक्रवात रेमल | बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा: IMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (WB) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी… pic.twitter.com/3YddBD4srq
Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात 'रेमल' तटों से टकराने को तैयार, रखी जा रही निगरानी
Cyclone Remal LIVE Updates: दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: चक्रवात रेमल की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
#WATCH दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: चक्रवात 'रेमल' की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
IMD के अनुसार, चक्रवात 'रेमल' आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। pic.twitter.com/ZFP2MODoIi
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात 'रेमल' खतरनाक तूफान में तब्दील, 394 उड़ानें रद
Cyclone Remal LIVE Updates: भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ानों पर रोक के दौरान कुल 394 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें संचालित नहीं होंगी। अधिकारी ने बताया कि यह एहतियाती कदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाईअड्डे के हितधारकों के साथ बैठक के बाद उठाया गया है।
Cyclone Remal LIVE Updates: पश्चिम बंगाल-ओडिशा में चक्रवात रेमल को लेकर IMD का अलर्ट
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल पर आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "... आज सुबह 5:30 बजे IST, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बना है। 7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है।
#WATCH ओडिशा: चक्रवात रेमल पर, IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "... आज सुबह 5:30 बजे IST, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बना है। 7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है। यह और तेज हो जाएगा और लगभग… pic.twitter.com/hYLl2GDmGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
Cyclone Remal LIVE Updates: ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया
Cyclone Remal LIVE Updates: बंगाल में एहतियात के तौर पर तेज हवाओं के कारण ट्रेनों को फिसलने से बचाने के लिए शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया।
#WATCH | Cyclone 'Remal' | Howrah, West Bengal: As a precautionary measure, trains at the Shalimar railway station were tied to the railway track with the help of chains and locks to keep the trains from sliding away due to strong winds. pic.twitter.com/3PQtlCO4KT
— ANI (@ANI) May 26, 2024
Cyclone Remal LIVE Updates: त्रिपुरा के चार जिलों में सरकार ने जारी किया रेड अलर्ट
Cyclone Remal LIVE Updates: त्रिपुरा सरकार ने रविवार को रेमल के कारण चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्व सचिव ब्रिजेश पांडे ने बताया कि शेष जिलों के लिए 27 और 28 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Cyclone Remal LIVE Updates: तैयारियों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
Cyclone Remal LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'रेमल' की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। pic.twitter.com/TCopCeYaac
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के कारण आठ राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Cyclone Remal LIVE Updates: मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान के चलते कोलकाता बंदरगाह पर कामकाज बंद
Cyclone Remal LIVE Updates: कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण रविवार शाम से 12 घंटे के लिए माल एवं कंटेनर प्रबंधन परिचालन निलंबित रहेगा।
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात तूफान 'रेमल' को लेकर स्पाइसजेट ने भी कैंसिल की फ्लाइट्स
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात तूफान रेमल की चेतावनी के कारण स्पाइसजेट ने कोलकाता के लिए और यहां से जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। एयरलाइंस ने कहा है कि वह कैंसिलेशन की वजह से असुविधा उठाने वाले यात्रियों को रिफंड भी देगी।
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान के चलते ट्रेनें कैंसिल
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात की चेतावनी के कारण सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद कर दी गई हैं।
Cyclone Remal LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ उड़ानें कैंसिल कीं
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल की वजह से इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ उड़ानों को रिशेड्यूल और कुछ को कैंसल कर दिया है। यात्रियों को सभी बदलावों के बारे में पहले से सूचित किया गया है और उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर वास्तविक समय पर अपडेट प्रदान किया जा रहा है।
Cyclone Remal LIVE Updates: बांग्लादेश और बंगाल की ओर बढ़ा रेमल, हजारों लोग जगह छोड़कर भागे
Cyclone Remal LIVE Updates: अधिकारियों ने कहा कि हजारों बांग्लादेशी रविवार को अपने तटीय गांवों को छोड़कर अंदर की ओर आश्रयों के लिए चले गए। बांग्लादेश के मौसम विभाग ने 130 किलोमीटर (81 मील) प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लहरें उठने और तेज आंधी चलने की भविष्यवाणी की है।
Cyclone Remal LIVE Updates: तटीय इलाकों से बाहर निकाले गए हजारों लोग
Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल के अलर्ट के मद्देनजर मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान रेमल आज आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाला है। इस वजह से निचले इलाकों को खाली करवा दिया गया है।
Cyclone Remal LIVE Updates: ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट बंद...नजर आ रहा चक्रवात रेमल का खौफ
Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल के अलर्ट के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
Cyclone Remal LIVE Updates: कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा 'रेमल'
Cyclone Remal LIVE Updates: मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा।
Cyclone Remal LIVE Updates: कोलकाता समेत कई इलाकों में तेज बारिश शुरू
Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल की चेतावनी के बीच कोलकाता हवाईअड्डे ने उड़ानें निलंबित कर दीं है। हवाई अड्डे सहित शहर में बारिश शुरू हो गई है।
Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल से पहले बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई
Cyclone Remal LIVE Updates: भीषण चक्रवात रेमल से पहले बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।