DAC ने 2.23 लाख करोड़ के रक्षा खरीद प्रस्तावों को दी मंजूरी, 97 अतिरिक्त तेजस विमानों से बढ़ेगी IAF की ताकत
भारत सरकार ने भारतीय वायु सेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए तेजस विमान और प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 97 अतिरिक्त तेजस लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी। इससे भारतीय वायु सेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 03:48 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं की सैन्य उपकरणों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 2.23 लाख करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को प्रारंभिक मंजूरी दी है। इनमें 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमान (LCA) के साथ 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है।
सुखोई-30 विमानों को किया जाएगा अपग्रेड
रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने साथ ही सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। देश की प्रमुख सरकारी ऐरोनॉटिक्स कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) सुखोई-30 विमानों को नई चुनौतियों के अनुरूप अपग्रेड करेगी। डीएसी ने एंटी टैंक गन सिस्टम और भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइलों के खरीद प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
डीएसी की बैठक में रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई डीएसी की बैठक में इन अहम रक्षा खरीद प्रस्तावों को प्रारंभिक मंजूरी दी गई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार खास बात यह है कि 2.23 लाख करोड़ रुपए के इन पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों में से 2.20 लाख करोड़ रुपये (कुल राशि का 98 प्रतिशत) का अधिग्रहण घरेलू उद्योगों से लिया जाएगा। इस कदम से भारतीय रक्षा उद्योग को 'आत्मनिर्भरता' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा।सेना के लिए खरीदे जाएंगे 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक डीएसी ने एचएएल से भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के लिए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके -1 ए की खरीद के लिए प्रारंभिक स्वीकृति दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने इनकी संख्या का उल्लेख नहीं किया है मगर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के लिए 97 तेजस एलसीए मार्क1ए खरीदे जा रहे हैं, जबकि सेना और वायु सेना के लिए 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड खरीदे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: LAC पर बढ़ेगी भारत की ताकत, CDS चौहान बोले- उत्तराखंड के तीन हवाई पट्टियों को अपने कब्जे में लेने पर विचार कर रही वायुसेना