Move to Jagran APP

Jagran.com की मुहिम: प्रकृति के संरक्षक बनें, आज ही शुरुआत करें और कल को बचाएं!

इस वर्ल्‍ड नेचर कंजर्वेशन डे पर बदलाव लाने के लिए तैयार हो जाएं। एक सच्चा प्रकृति संरक्षक बनकर अपनी धरती को बचाने के लिए लिए हमारे साथ जुड़ें। हर रोज हम आपके लिए लेकर आएंगे एक नया चैलेंज जिसे पूरा कर आप न सिर्फ प्रकृति संरक्षण के महत्व को जानेंगे बल्कि सफल होने पर स्पेशल बैज भी अनलॉक करेंगे। आइए मिलकर एक-दूसरे को इस सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करें।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 27 Jul 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
दैनिक जागरण की मुहिम: प्रकृति के संरक्षक बनें, आज ही शुरुआत करें और कल को बचाएं!
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इस वर्ल्‍ड नेचर कंजर्वेशन डे पर बदलाव लाने के लिए तैयार हो जाएं। एक सच्चा प्रकृति संरक्षक बनकर अपनी धरती को बचाने के लिए लिए हमारे साथ जुड़ें। हर रोज हम आपके लिए लेकर आएंगे एक नया चैलेंज जिसे पूरा कर आप न सिर्फ प्रकृति संरक्षण के महत्व को जानेंगे बल्कि सफल होने पर स्पेशल बैज भी अनलॉक करेंगे। आइए हम मिलकर एक-दूसरे को इस सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करें।

इस चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए रजिस्‍टर करें व हमारे साथ वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे सेलिब्रेट करें।

इस चैलेंज का हिस्‍सा बनने पर आपको मिलेगा इनाम जीतने का मौका

  • टास्क पूरा करने पर स्पेशल बैज अनलॉक करने का मौका
  • आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर
  • जागरण प्राइम मेंबरशिप पर विशेष छूट

3 दिन 3 चुनौतियां

पौधा लगाओ, हरियाली बढ़ाओ चैलेंज

Task : अपने आसपास पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने में योगदान दें। इसकी फोटो खींचकर अथवा वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्‍टाग्राम व ट्विटर पर पोस्ट करें। कैप्शन में # JagranGreenWarrior लिखकर हमें @jagranconnect or @dainikjagrannews पर टैग करना न भूलें। इससे अन्य लोगों को हरियाली बढ़ाने के लिए आप प्रेरित कर सकेंगे।

प्रकृति संरक्षण के लिए अनूठे सुझाव

Task : प्रकृति संरक्षण के लिए अनूठा सुझाव दें। यह कोई इको फ्रेंडली आविष्कार, क्रिएटिव कैंपेन, या रोजमर्रा की जिंदगी में किसी बदलाव से जुड़ा हो सकता है। वेबसाइट पर अपना सुझाव सबमिट करें और आप उसे फीचर होता या संभव है हकीकत में बदलते देख पाएंगे।

प्‍लास्टिक बॉटल क्रश चैलेंज

Task : प्लास्टिक कचरा कम करने में सहयोग दें। किसी प्लास्टिक की बोतल को क्रश करते हुए फोटो खींचकर अथवा वीडियो बनाकर और फेसबुक, इंस्‍टाग्राम व ट्विटर पर पोस्ट करें। कैप्शन में # JagranGreenWarrior लिखकर हमें @jagranconnect or @dainikjagrannews पर टैग करना न भूलें।

चैलेंज में भाग लेने के लिए अभी रजिस्टर करें।

इन आकर्षक बैजेस को अनलॉक करें

आइए, मिलकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को वास्तव में सार्थक बनाएं। रोज हमारी वेबसाइट पर आकर, चैलेंज को पूरा कर प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करें। साथ मिलकर, हम अपनी प्यारी धरती को हरा-भरा, स्वस्थ और बेहतर बना सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें और विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के सम्मान में एक प्रकृति संरक्षक बनें!

नोट: लेटेस्ट अपडेट्स, खबरों और अन्य प्रकृति संरक्षकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें। आइए प्रकृति संरक्षण का संदेश दूर-दूर तक फैलाएं।