Move to Jagran APP

हैकरों ने मोबाइल यूजर्स की निजी जानकारी में लगाई सेंध! साइबर सुरक्षा कंपनी ने इतने करोड़ लोगों के डेटा लीक होने का किया दावा

साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक ने 75 करोड़ भारतीय मोबाइल ग्राहकों से जुड़ी जानकारी में सेंध लगने की बात कही है। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकाम कंपनियों से अपनी प्रणाली का सुरक्षा आडिट कराने के लिए कहा है।साइबर सुरक्षा कंपनी क्लाउडसेक के दावे के अनुसार उसके शोधकर्ताओं ने पाया है कि हैक करने वाले डार्क वेब पर 75 करोड़ भारतीय मोबाइल यूजर्स से जुड़ी जानकारी बेच रहे हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 30 Jan 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
साइबर सुरक्षा कंपनी क्लाउडसेक ने 75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का किया दावा।
पीटीआई, नई दिल्ली। साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक ने 75 करोड़ भारतीय मोबाइल ग्राहकों से जुड़ी जानकारी में सेंध लगने की बात कही है। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकाम कंपनियों से अपनी प्रणाली का सुरक्षा आडिट कराने के लिए कहा है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्लाउडसेक ने क्या कहा?

साइबर सुरक्षा कंपनी क्लाउडसेक के दावे के अनुसार, उसके शोधकर्ताओं ने पाया है कि हैक करने वाले डार्क वेब पर 75 करोड़ भारतीय मोबाइल यूजर्स से जुड़ी जानकारी (1.8 टेराबाइट) या ब्योरा बेच रहे हैं। क्लाउडसेक ने कहा कि हैकर ने किसी भी उल्लंघन में शामिल होने से इनकार किया है और कानूनी रूप से अज्ञात स्त्रोत के माध्यम से आंकड़े प्राप्त करने का दावा किया है।

दूरसंचार कंपनियों ने क्या कहा?

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों से अपनी प्रणाली का सुरक्षा आडिट कराने को कहा है।' हालांकि, अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों ने अनौपचारिक रूप से विभाग से कहा है, क्लाउडसेक रिपोर्ट में लीक जानकारी का जो दावा किया गया है, वह दूरसंचार ग्राहकों के पुराने आंकड़ों का संकलन लगता है। यह उनकी प्रणाली में किसी भी तरह की गड़बड़ी या कमजोरी के कारण नहीं है।

हैकरों ने की 2.5 लाख रुपये की मांग

सरकारी साइबर सुरक्षा इकाई इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) से जुड़ी साइबर खुफिया कंपनी ने कहा कि मामला 23 जनवरी को सामने आया। जानकारी साझा करने के हिस्से के रूप में क्लाउडसेक ने संबंधित अधिकारियों और संगठनों को सूचित किया है जो संभवत: उल्लंघन से प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, डार्कवेब पर भारतीय डाटा को बेचने का दावा करने वाले हैकर का कहना है कि 600 जीबी में यह डाटा उपलब्ध कराया जा सकता है। हैकर ने पूरे डाटा सेट के लिए 3,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 2.5 लाख रुपये की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः Taj Hotel Data Breach: ताज होटल से 15 लाख ग्राहकों की पर्सनल डेटा लीक, स्कैमर्स कर रहे 5,000 डॉलर की मांग