Move to Jagran APP

Data Protection Bill: डाटा संरक्षण विधेयक उपभोक्ताओं के डाटा दुरुपयोग पर लगाएगा लगाम: चंद्रशेखर

Data Protection Bill गूगल पर अपने उपभोक्ताओं की सहमति के बगैर उनके लोकेशन की निगरानी करने का आरोप था। हालांकि गूगल ने इस मामले की जांच बंद करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ निपटान समझौता कर लिया है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 15 Nov 2022 10:34 PM (IST)
Hero Image
भारत का डिजिटल डाटा संरक्षण विधेयक लगाएगा कई रोक
नई दिल्ली, पीटीआई। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि प्रस्तावित डाटा संरक्षण विधेयक उपभोक्ताओं से संबंधित डाटा के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के साथ दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रविधान करेगा। चंद्रशेखर ने यह टिप्पणी दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल पर अमेरिका में लगे उपभोक्ता डाटा के दुरुपयोग के आरोपों के संदर्भ में की है। गूगल पर अपने उपभोक्ताओं की सहमति के बगैर उनके लोकेशन की निगरानी करने का आरोप था। हालांकि गूगल ने इस मामले की जांच बंद करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ निपटान समझौता कर लिया है जिसके तहत वह करीब 39.2 करोड़ डालर का भुगतान करेगी।

डाटा संरक्षण विधेयक करेगा निजता की रक्षा

चंद्रशेखर ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''उपभोक्ताओं के डाटा का इस तरह दुरुपयोग करना निजता एवं डाटा संरक्षण की अपेक्षाओं का उल्लंघन करता है। भारत का डिजिटल डाटा संरक्षण विधेयक इस पर रोक लगाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसा काम करने वाले किसी भी इंटरनेट प्लेटफार्म या इंटरमीडिएयरी को दंडात्मक एवं वित्तीय नतीजे का सामना करना पड़े।'' सरकार ने निजी डाटा संरक्षण विधेयक को गत अगस्त में संसद से वापस ले लिया था।

साथ ही सरकार ने कहा था कि वह समग्र कानूनी ढांचे में तालमेल बिठाने वाला नया कानून लेकर आएगी। बता दें सरकार ने निजी डेटा संरक्षण विधेयक को गत अगस्त में संसद से वापस ले लिया था।

जिसके बाद सरकार ने कहा था कि वह समग्र कानूनी ढांचे में तालमेल बैठाने वाले नए कानून लेकर आएगी। सरकारी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि नया डेटा संरक्षण विधेयक जल्द संसद पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Emerging Career : डाटा साइंटिस्ट के रूप में संभावनाएं, देश में बढ़ रहे रोजगार के अवसर

Personal Data Protection Bill: उपभोक्ताओं के निजी डेटा के संरक्षण के लिए कानून की जरूरत: RBI Deputy Governor