मणिपुर: जिरीबाम में 11 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद दो लोगों के शव बरामद, तीन महिलाओं समेत 6 लापता
मणिपुर के जिरीबाम में एक दिन पहले मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मारे गए थे। अब जिले में दो और शवों को बरामद किया गया है। इसके अलावा तीन महिलाओं समेत 6 लोग लापता हैं। लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है। दो शव जकुराधोर करोंग इलाके में बरामद किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
एजेंसी, इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम जिले में मंगलवार सुबह मैतेयी समुदाय के दो लोगों की लाश पाई गई है। एक दिन पहले जिले में मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को मरने वालों की संख्या 11 बताई थी।
तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता
पुलिस ने बताया कि सोमवार हुई मुठभेड़ के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं। आइजीपी (आपरेशन) आईके मुइवा ने कहा कि सुरक्षा बल लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं।
दो शव बरामद किए गए
जकुराधोर करोंग इलाके में दो बुजुर्ग लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव बरामद किए गए। उग्रवादियों ने यहां सोमवार को कुछ दुकानों में आग लगा दी थी। जिरीबाम जिला प्रशासन ने इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।स्कूल-कॉलेज बंद
सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में पहाड़ी क्षेत्र के कुकी-जो बहुल इलाकों में मंगलवार सुबह पांच बजे से ही बंद रखा गया। इस दौरान स्कूल, कालेज और बाजार बंद रहे। सड़कों से वाहन नदारद रहे।
गौरतलब है कि सोमवार को मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों ने फर्जी वर्दी पहन रखी थी और अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने जिरीबाम जिले में एक पुलिस स्टेशन और उसके पास के सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। मंगलवार सुबह जिरीबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही और पुलिसकर्मी संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहे थे।
लापता लोगों की हो रही तलाश
मणिपुर पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि मुठभेड़ में मारे गए 10 लोगों ने जिरीबाम के प्रभावित इलाके में अराजकता फैलाने के लिए अंधाधुंध गोलाबारी की थी। हमले के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू कर दिया है।इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि जिरीबाम से कुल 13 विस्थापित लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। जिसमें से दो लोग मृत पाए गए हैं, पांच का पता लगा लिया गया है और छह अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि अगर गोलीबारी की गई तो असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जवाबी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें:मणिपुर में मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादी ढेर, एक जवान भी घायल; जिरीबाम जिले में कर्फ्यू