Move to Jagran APP

Death Anniversary: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज पुण्यतिथि, पीएम मोदी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी के प्रमुख विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का उन्होंने रास्ता दिखाया। पीएम मोदी के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:34 AM (IST)
Hero Image
PM मोदी ने दी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी के प्रमुख विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का उन्होंने रास्ता दिखाया। पीएम मोदी के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर के अपने परिवारजनों की ओर से शत-शत नमन। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया, जो विकसित भारत के निर्माण में भी प्रेरणास्रोत बना है।"

जेपी नड्डा ने भी किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद 

अन्य भाजपा नेताओं ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट कर उनको याद किया साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उनके मूल्य हमेशा पार्टी के लिए मार्गदर्शक रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उपाध्याय का जीवन राष्ट्र सेवा और उसके प्रति समर्पण का एक विशाल प्रतीक है।शाह ने कहा, उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूलभूत मूल्यों की उपेक्षा करके प्रगति नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने कसी कमर! चुनावी अभियान पर नजर रखने के लिए बनाया वॉर रूम