Move to Jagran APP

पीएम मोदी के घर आया बेहद खास मेहमान, नाम रखा दीपज्योति; देखें VIDEO

Calf Deepjyoti in PM Modi Residence पीएम मोदी के आवास में गाय के बछड़े का आगमन हुआ है। उन्होंने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है। पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बछड़े को दुलार करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बेहद खास ब्रीड (पुंहनुर ब्रीड) की गाय है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 14 Sep 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी के आवास पर एक बछड़े का आगमन हुआ है। (फोटो सोर्स: PM नरेंद्र मोदी)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पशु प्रेम जगजाहिर है। पीएम मोदी के आवास पर पुंगनुर ब्रीड की गाय सहित कई पालतू जानवर मौजूद हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्श हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गाय के बच्चे (बछड़ा) के साथ दिख रहे हैं।

वीडियो में पीएम मोदी अपने घर में गाय के बछड़े को दुलार करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि नव वत्सा का नाम 'दीपज्योति' रखा गया है।

पीएम मोदी ने नाम रखा 'दीपज्योति'

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।'

पीएम आवास में मौजूद है पुंहनुर ब्रीड की गाय

इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी अपने आवास में गौसेवा करते नजर आए थे। प्रधानमंत्री के आवास पर बेहद खास ब्रीड (पुंहनुर ब्रीड) की गाय है। यह दुनिया के सबसे छोटी नस्ल की गाय है। इस गाय का दूध काफी पौष्टिक माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी का दिखा गौ-प्रेम, गायों को खिलाया चारा; देखें तस्वीरें