Move to Jagran APP

धुंध और कोहरे से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ाने लेट

दिल्ली में धुंध और कोहरे का सीधा प्रभाव विमानों के संचालन पर पड़ा है. आज राजधानी में प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा देखने को मिला. जिस वजह से करीब 300 से अधिक विमानों ने दिल्ली एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भरी जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों की सहूलियत के लिए एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी की गई है. जिससे सही जानकारी मिल सके.

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 14 Nov 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
धुंध और कोहरे से विमानों के संचालन में देरी
डिजिटल डेस्क, नई दि्ल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली में दोपहर तक विजिबिलिटी कम रही, जिसका सीधा प्रभाव विमानों के संचालन पर पड़ा। धुंध के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 300 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी, जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज दिल्ली आने वाली करीब 115 से अधिक उड़ाने देरी से पहुंची और राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे से 226 विमानों ने देरी से उड़ान भरी। अभी तक की स्थिति के अनुसार विमानों के आगमन में लगभग 17 मिनट की देरी हो रही है साथ ही उड़ान भरने वाले विमानों में औसतन 54 मिनट की देरी देखने को मिल रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये देरी खराब मौसम के कारण हो रही है या फिर किसी और वजह से हो रही है।

जारी हुई एडवाइजरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह एक एडवाइजरी जारी की गई। इसमें यात्रियों को कम दृश्यता के बारे में जानकारी दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें"

एयरलाइंस कंपनियों ने भी किया अलर्ट

इस बीच कई विमान कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस कड़ी में इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज सुबह, सर्दी के कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें। साथ ही, कृपया यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें क्योंकि कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात सामान्य से धीमी गति से चल सकता है। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद और हम आपकी सुखद यात्रा की कामना करते हैं।"

गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और NCR के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 से 452 पर चला गया है। वहीं, मंगलवार को दिल्ली में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के आंकड़ों की मानें तो राजधानी का AQI दोपहर 12 बजे 459 मापा गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

अभी नहीं लागू होंगी GRAP-3 की पाबंदियां

लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP 3) का तीसरा चरण अभी लागू करने का कोई प्लान नहीं है. पर्यावरण मंत्री ने एक बयान में कहा, "हवा की कम गति के कारण दिल्ली में कोहरे की परत जम गई है, इसमें सुधार होने की उम्मीद है। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण प्रदूषण की स्थिति खराब होने पर दिल्ली सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी"

यह भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का कहर, क्या लागू होगी GRAP-3; पर्यावरण मंत्री ने कर दिया साफ