पैसे दो, बच्चा लो... गोद लेने के नाम पर नवजात बच्चों की होती थी डील; 1 माह में बेचे गए 10 मासूम
सीबीआइ ने एक-दो दिन तक के शिशुओं की तस्करी करने वाले एक देशव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सीबीआइ ने नेटवर्क से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पिछले एक महीने में गिरोह द्वारा 10 शिशुओं को बेचे जाने की बात सामने आई है। नेटवर्क का जाल पूरे देश में फैला था और शिशु तस्कर देश भर में निसंतान दंपतियों की जानकारी जुटाता था।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीआइ ने एक-दो दिन तक के शिशुओं की तस्करी करने वाले एक देशव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दिल्ली और हरियाणा में मारे गए छापे के दौरान सीबीआइ ने 1.5 दिन, 15 दिन और एक महीने के तीन शिशुओं को गिरोह के चंगुल से बचाया। इनमें दो शिशु लड़के और एक महीने की लड़की शामिल हैं।
इस मामले में सीबीआइ ने नेटवर्क से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पिछले एक महीने में गिरोह द्वारा 10 शिशुओं को बेचे जाने की बात सामने आई है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नेटवर्क का जाल पूरे देश में फैला था और अब तक की जांच से पता चला है कि शिशु तस्कर देश भर में नि:संतान दंपतियों की जानकारी जुटाता था और उसके बाद उनसे WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से संपर्क करता था। बच्चा गोद लेने की इच्छा जताने पर इन नि:संतान दंपतियों को चार से छह लाख रूपये में शिशु बेच दिया जाता था।
#WATCH | CBI conducted raids at several locations in Delhi yesterday, in connection with child trafficking. During the raid, the CBI team rescued two newborn babies from a house in Keshavpuram.
— ANI (@ANI) April 6, 2024
CBI is interrogating the woman who sold the children and the person who bought them… pic.twitter.com/ugGTukT8QC
गोद लेने के फर्जी दस्तावेज
इसके लिए गोद लेने के फर्जी दस्तावेज बनाने की बात भी सामने आ रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सीबीआइ को बताया कि वे वास्तविक माता-पिता से भी बच्चे खरीदते थे और कई मामलों में सरोगेट माताओं से भी शिशु खरीदा गया था। इस मामले में दिल्ली के पटेल नगर स्थित एक आइवीएफ सेंटर और एक अस्तपाल से भी आरोपियों के तार जुड़े होने से सबूत मिल रहे हैं।इन आरोपियों को पकड़ा गया
आरोपियों के ठिकानों पर छापे के दौरान सीबीआइ ने 5.5 लाख रुपये नकद के साथ-साथ कई दस्तावेज व सामान भी बरामद किया गया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें हरियाणा के सोनिपत का रहने वाला नीरज, दिल्ली के पश्चिम विहार में रहने वाली इंदु पवार, पटेल नगर का असलम, नारंग कोलोनी की पूजा कश्यप, मालवीय नगर की अंजली और कविता के साथ ही केरल की रहने वाली रितु शामिल है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को अदालत से हिरासत में लेकर इनके नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें; 'मोदी की गारंटी देश-विदेश सभी जगह काम करती है', लाओस में अवैध काम में फंसे 17 भारतीय लौट रहे स्वदेश