Delhi Excise Policy: BRS नेता कविता को न्यायलय से मिला झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका की स्थगित
बीआरएस नेता के कविता को सोमवार को कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता की दिल्ली आबकारी नीति केस में जमानत याचिका पर सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के वकील ने कोर्ट से बहस के लिए समय मांगा है। उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में डिफॉल्ट जमानत मांगी है।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को सोमवार को कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता की दिल्ली आबकारी नीति केस में जमानत याचिका पर सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के वकील ने कोर्ट से बहस के लिए समय मांगा है। उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में डिफॉल्ट जमानत मांगी है।
ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide: वायनाड में बचाव अभियान सातवें दिन भी जारी, मृतकों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा; 180 लोग लापता