IndiGo Flight: इंडिगो के खाने में निकला कीड़ा, महिला यात्री ने पूछा- इसका जिम्मेदार कौन? एयरलाइन ने दिए जांच के आदेश
इंडिगो की एक फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला है। एक यात्री ने शिकायत की है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई फ्लाइट की ली। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें सैंडविच परोसा गया जिसमें कीड़ा मिला। यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी और जांच के आदेश दिए।
पीटीआई, नई दिल्ली। इंडिगो की एक फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला है। एक यात्री ने शिकायत की है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई फ्लाइट की ली। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें सैंडविच परोसा गया, जिसमें कीड़ा मिला। यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि मामले की गहनता जांच की जा रही है।
सैंडविच में मिला कीड़ा
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 6107 की है। महिला यात्री खुशबू गुप्ता ने फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में कीड़े का एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया।यह भी पढ़ेंः Flight- Trains Delayed: सड़क से आकाश तक कोहरे का पहरा, धुंध से यातायात में आफत; छह उड़ानें रद तो 11-11 घंटे ट्रेनें लेट
एयरलाइन ने जांच के आदेश दिए
वीडियो शेयर होने के बाद इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में कीड़े मिलने की घटना से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि सैंडविच में कीड़ा मिलने के बाद उसे परोसना बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है।
इंडिगो ने माफी मांगी
एयरलाइन के प्रवक्ता ने भरोसा दिलाया कि इस घटना से सीख लेते हुए उचित कदम उठाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे न हो। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम यात्री से माफी मांगते हैं।यात्री ने की शिकायत
हालांकि, यात्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि केबिन क्रू से कीड़ा मिलने की शिकायत करने के बाद भी फ्लाइट में सैंडविच परोसना जारी रखा गया। महिला यात्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एयरलाइन कर्मचारियों को किस तरह का प्रशिक्षण दिया गया है और अगर किसी को संक्रमण हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?यह भी पढ़ेंः नए साल में नहीं मिलेगी इस शहर के लिए फ्लाइट, शहरवासियों के लिए सिर्फ दिल्ली और मुंबई की ही उड़ानें