Move to Jagran APP

इस शातिर चोर ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को लगाया लाखों का चूना, चोरी के लिए करता था हवाई जहाज से यात्रा

Delhi Police Case दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो चोरी के लिए एयरपोर्ट और हवाई जहाजों का इस्तेमाल करता था। यह चोर पिछले साल 200 उड़ानों में सवार हुआ और कई हवाई अड्डों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके लिए उसने 100 दिनों से भी अधिक समय तक देश में हजारों किलोमीटर की यात्राएं की।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 14 May 2024 07:02 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने हवाई अड्डों से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो चोरी के लिए एयरपोर्ट और हवाई जहाजों का इस्तेमाल करता था। यह चोर पिछले साल 200 उड़ानों में सवार हुआ और कई हवाई अड्डों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके लिए उसने 100 दिनों से भी अधिक समय तक देश में हजारों किलोमीटर की यात्राएं की।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले महीने हैदराबाद से दिल्ली जा रही एक महिला ने दावा किया था कि उसके हैंडबैग से 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। इसके अलावा पुलिस को अमेरिका के एक शख्स से एक और चोरी शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि उसके केबिन बैग से 20 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया।

हवाई अड्डों से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली

पुलिस ने दिल्ली, हैदराबाद, अमृतसर समेत अन्य हवाई अड्डों से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद राजेश कपूर नाम के एक शख्स को दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया।

एक साल तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हवाई अड्डों से एक साल तक चोरी की घटनाओं को सफलतापूर्क अंजाम दिया और भागने में कामयाब रहा।

बुजुर्ग और महिला यात्रियों को निशाना बनाता था

दिल्ली पुलिस की डीसीपी उषा रंगरानी के मुताबिक, चोर राजेश ने कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था। वह बुजुर्ग और महिला यात्रियों को निशाना बनाता था।

ये भी पढ़ें: Karnataka News: नफरत फैलाने के आरोप में समाचार चैनल और एंकर पर FIR दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें