Delhi Pollution: 'क्या SC ने नहीं लगाया पटाखों पर प्रतिबंध', लुटियंस दिल्ली में आतिशबाजी पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल
Delhi Pollution दिवाली के बाद देश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई। सोमवार सुबह दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में आसमास पर धुंध की चादर दिखाई दी। हालांकि अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कई शहरों में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लुटियंस दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर सवाल उठाए।
मनीष तिवारी ने पटाखे फोड़ने पर उठाए सवाल
मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लुटियंस दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने पर सवाल उठाए।उन्होंने कहा, 'लुटियंस दिल्ली में दिवाली की रात दो बजे तक सभी तरह के पटाखों का इस्तेमाल किया गया। इसमें फुलझड़ियां, बम, रॉकेट और दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले अन्य पटाखे फोड़े गए। क्या सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया?'
प्रतिबंध का खुलेआम उल्लंघन किया गया- मनीष तिवारी
#WATCH | On the firecracker ban, Congress MP Manish Tewari says, "...It is obvious that the ban has been flouted with impunity... If you look at the AQI levels across various cities in India, they ranged from very poor to hazardous... It is ironic that a country that could close… pic.twitter.com/HICqBNBXyL
— ANI (@ANI) November 13, 2023