कांग्रेस के कार्यक्रम में मुरलीधरन को बोलने का नहीं मिला मौका, थरूर बोले-वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान करना सही नहीं
केरल में ऐतिहासिक वैकोम सत्याग्रह पर कांग्रेस (Congress Vaikom Satyagraha event) की हालिया घटना ने दिग्गज पार्टी नेता के मुरलीधरन (party leader K Muraleedharan) को सम्मेलन में बोलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद विवाद पैदा हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 01 Apr 2023 03:06 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल में ऐतिहासिक वैकोम सत्याग्रह पर कांग्रेस (Congress' Vaikom Satyagraha event) की हालिया घटना ने दिग्गज पार्टी नेता के मुरलीधरन (party leader K Muraleedharan) को सम्मेलन में बोलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया। इस घटना को सांसद शशि थरूर ने शनिवार को एक वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान करार दिया।
वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान करना सही नहीं- थरूर
थरूर ने कहा कि अगर पार्टी को ठीक से आगे बढ़ना है तो उसके वरिष्ठ नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा कि वह (मुरलीधरन) एक वरिष्ठ नेता हैं। वह केपीसीसी के पूर्व प्रमुख हैं। उन्होंने पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस तरह से एक वरिष्ठ व्यक्ति का अपमान करना सही नहीं है।
मुरलीधरन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें जानबूझकर दरकिनार किया गया क्योंकि केपीसीसी के दो अन्य पूर्व प्रमुखों - रमेश चेन्निथला और एम एम हसन - को बोलने का अवसर दिया गया था, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया।
मुझे जानबूझकर साइडलाइन किया- मुरलीधरन
उन्होंने कहा कि मंच पर केपीसीसी के तीन पूर्व प्रमुख थे। दो -- हसन और चेन्निथला -- बोले और वह भी बड़े पैमाने पर। तीसरे - मुझे - अवसर नहीं दिया गया। जाहिर है उन्होंने मेरी उपेक्षा की। मुझे जानबूझकर साइडलाइन किया गया।कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन को सूचित किया है कि यदि उनकी सेवाओं की अब पार्टी को आवश्यकता नहीं है, तो वे मुझे बता सकते हैं।