यात्रियों से जुड़ी खबर: DGCA ने 40 बोइंग 737 विमानों की जांच की, एक में गायब मिला वाशर
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू विमानन कंपनियों के 40 बोइंग 737 मैक्स विमानों में हार्डवेयर की जांच की गई है। जांच के दौरान एक विमान में वाशर गायब मिला। अकासा एयर एअर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट के बेड़े में कुल मिलाकर 40 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। वहीं अमेरिका में उड़ान भरने के बाद 737 मैक्स 9 की खिड़की निकल गई थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू विमानन कंपनियों के 40 बोइंग 737 मैक्स विमानों में हार्डवेयर की जांच की गई है। जांच के दौरान एक विमान में वाशर गायब मिला। अकासा एयर, एअर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट के बेड़े में कुल मिलाकर 40 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं।
बोइंग ने ढीले हार्डवेयर की आशंका के मद्देनजर 10 जनवरी से पहले सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के एक बार निरीक्षण की सिफारिश की थी। निरीक्षण की अनुशंसा अलास्का एयरलाइंस घटना से पहले की गई थी।
उड़ान भरने के बाद 737 मैक्स 9 की खिड़की निकल गई थी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अलास्का एयरलाइंस के 737 मैक्स 9 विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही खिड़की निकल गई थी। इस कारण विमान की पोर्टलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। 171 यात्रियों को लेकर विमान कैलिफोर्निया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: '2008 के मुंबई हमले के बाद भारत को करनी चाहिए थी एयरस्ट्राइक', पूर्व राजनयिक ने कहा- PAK पर शुरू से होनी चाहिए थी कड़ी कार्रवाई