Move to Jagran APP

Safety Audit: DGCA ने कहा- सुरक्षा मानकों के आडिट में भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

इंडियन सिविल एविएशन रेगुलेटर (Indian civil aviation regulator) ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) द्वारा नए आडिट के तहत एविएशन सुरक्षा और निरीक्षण में भारत के स्कोर में काफी सुधार होने की संभावना है। (फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 16 Nov 2022 04:50 PM (IST)
Hero Image
ICAO आडिट में भारत की अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद।
नई दिल्ली, आइएएनएस। इंडियन सिविल एविएशन रेगुलेटर (Indian civil aviation regulator) ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) द्वारा नए आडिट के तहत एविएशन सुरक्षा और निरीक्षण में भारत के स्कोर में काफी सुधार होने की संभावना है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस आडिट में भारत अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।

सुरक्षा मानकों में सर्वश्रेष्ठ देशों में होगी भारत की गिनती

इस आडिट प्रोग्राम में भारत के स्कोर को लेकर DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हमने अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन से हमारी गिनती उन देशों में होगी जो सुरक्षा मानकों और निरीक्षण प्रणालियों में सबसे आगे है। बता दें कि आईसीएओ ऑडिट में बेहतर स्कोर का मतलब भारत में एक मजबूत एविएशन सुरक्षा तंत्र होगा।

आधिकारिक रिपोर्ट में लगेंगे 90 दिन

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अंतर्गत यह सेफ्टी ओवरसाइट आडिट प्रोग्राम 9 से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था। इसकी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, आडिट टीम अपनी रिपोर्ट ICAO हैडक्वार्टर को सौंपती है। इसके बाद ड्राफ्ट की गई रिपोर्ट को सभी देशों से साझा किया जाता है। इस प्रक्रिया में कुल 90 दिनों का समय लग जाता है।

इससे पहले ICAO ने नवंबर 2017 और फरवरी 2018 में भी ओवरसाइट आडिट प्रोग्राम आयोजित किया था। इस प्रोग्राम में भारत का स्कोर पहले के 65.8% से घटकर 57.4% हो गया था। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने कई आवश्यक कदम उठाए जिसके बाद स्कोर में सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें- गोवा हवाई अड्डे के बंद होने की अफवाहों को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया खारिज

यह भी पढ़ें- SpiceJet के विमानों में लगातार आ रही गड़बड़ियों के बीच DGCA हुआ सख्त, इंजन तेल के नमूने लेने का दिया आदेश