Move to Jagran APP

धार भोजशाला के ASI सर्वे पर रोक से इनकार, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?

सर्वोच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला और कमला मौला मस्जिद में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को विवादित स्थल भोजशाला और कमला मौला मस्जिद में सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट ने धार स्थित भोजशाला में एएसआई की सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Bhojshala। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला और कमल मौला मस्जिद में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को विवादित स्थल "भोजशाला और कमल मौला मस्जिद" में सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस भेजा है।

सर्वे के दौरान परिसर में खुदाई का काम न किया जाए: कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम निर्देश में आज (1 अप्रैल) कहा कि सर्वेक्षण के नतीजे के आधार पर उसकी अनुमति के बिना कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि विवादित स्थलों पर कोई भौतिक खुदाई नहीं की जानी चाहिए, जिससे इसका स्वरूप बदल जाए।

मुस्लिम पक्ष ने 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट का किया था रुख 

बीते महीने 22 मार्च को धार की भोजशाला में सर्वे शुरू हुआ था। वाराणसी की ज्ञानवापी की तरह ही भोजशाला में सर्वे किया जा रहा है। मुस्लिम पक्ष ने 22 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और उन्होंने सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में 11वें दिन भी ASI का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई