बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया गया 19 करोड़ का सोना, DRI ने जब्त कर 11 लोगों को पकड़ा
सोने की तस्करी के आरोप में राजस्व खुफिया निदेशालय ने देशभर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की और 11 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने जानकारी दी कि ये सभी आरोपी तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। डीआरआई के अनुसार सिंडिकेट से जुड़े ये आरोपी बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करते थे और इसे मुंबई नागपुर (महाराष्ट्र में) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) आदि में भेज देते थे।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 15 Oct 2023 03:48 PM (IST)
पीटीआई, मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय ( Directorate of Revenue Intelligence) ने देशभर में तीन ठिकानों पर छापेमार की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने तीन स्थानों से 19 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया और 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करते थे आरोपी
अधिकारी ने जानकारी दी कि ये सभी आरोपी तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। डीआरआई के अनुसार, सिंडिकेट से जुड़े ये आरोपी बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करते थे और इसे मुंबई, नागपुर (महाराष्ट्र में), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) आदि में भेज देते थे।
नागपुर से जब्त किया गया 8.5 किलोग्राम सोना
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, डीआरआई ने शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी, नागपुर और मुंबई में एक समन्वित अभियान चलाकर सड़क और ट्रेनों से विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।डीआरआई की नागपुर टीम ने शुक्रवार शाम नागपुर रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया। दोनों बंगाल के एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे। टीम ने दोनों के पास से 8.5 किलोग्राम विदेशी मार्का सोना बरामद किया।
हैंडब्रेक के नीचे छिपाकर आरोपी ले जा रहे थे सोना
वाराणसी में एजेंसी की टीम ने तीन घंटे की कार का पीछा करते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्तियों के पास से 18.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। रिकवर किया गया सोना गाड़ी के हैंडब्रेक के नीचे छुपाया गया था, जो कैविटी के फॉम में था।मुंबई की टीम शहर की सड़कों पर पांच आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। ये आरोपी 4.9 किलोग्राम सोना लेकर वाराणसी से ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑपरेशन में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से पांच को मुंबई में, दो को वाराणसी में और चार को नागपुर में गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: BSF ने किया सोने की तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 4 बांग्लादेशी यात्री गिरफ्तार; जब्त सोने की कीमत 1.87 करोड़