India-Saudi Arabia: भारत-सऊदी अरब की नौसेना प्रमुखों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और रायल सऊदी नौसेना बलों के चीफ आफ स्टाफ एडमिरल फहद अब्दुल्ला एस अल-घोफैली ने गुरुवार को नौसेना में आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए सहयोगी तंत्र और उपायों पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि एडमिरल अल-घोफैली ने एडमिरल कुमार से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी।
By Jeet KumarEdited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 12 Jan 2024 05:00 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और रायल सऊदी नौसेना बलों के चीफ आफ स्टाफ एडमिरल फहद अब्दुल्ला एस अल-घोफैली ने गुरुवार को नौसेना में आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए सहयोगी तंत्र और उपायों पर चर्चा की।
रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी। अल-घोफैली 10 जनवरी से भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इसमें कहा गया कि उनकी यह यात्रा सऊदी अरब और भारत की नौसेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का प्रमाण है। बयान में कहा गया है कि एडमिरल अल-घोफैली ने एडमिरल कुमार से मुलाकात की।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अल-घोफैली का स्वागत किया गया
इस दौरान सहयोगी तंत्र को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ। इससे पूर्व रायसीना हिल्स परिसर के साउथ ब्लॉक लान में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अल-घोफैली का स्वागत किया गया।रॉयल सऊदी नौसेना बल के साथ सहयोग करती है
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नौसेना विभिन्न पहलों के माध्यम से रॉयल सऊदी नौसेना बल के साथ सहयोग करती है, इनमें द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास अल मोहद अलहिंदी, संयुक्त प्रशिक्षण और समुद्री परिचालन आदि शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना के जहाज नियमित रूप से सऊदी अरब के विभिन्न बंदरगाहों पर पोर्ट काल कर रहे हैं।