PM Modi Diwali 2023: 'ऐसा कोई मुद्दा, जिसका समाधान हमारे जांबाजों ने नहीं दिया', जवानों के बीच दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी
पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच हर साल की तर इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवाली मनाने के लिए देश के जवानों के बीच पहुंचे हैं। इस साल पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मना रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है।
जाबांजों ने बदल दी ग्लोबल तस्वीर
लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या वह है, जहां भगवान राम हैं और मेरे लिए जहां भारतीय सेना है, जहां मेरे देश के सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है, जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है।"#WATCH | Lepcha, Himachal Pradesh: PM Narendra Modi says, " After Independence, these brave hearts (Army personnel) fought so many wars and won the country's heart...In the International Peace Mission, India's global image was improved because of them. Is there any such issue, to… pic.twitter.com/RU6d8D3XDf
— ANI (@ANI) November 12, 2023
देश में बना रहे शांति का माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले वर्षों में भारतीय सेना में 500 से ज्यादा महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया गया है। आज महिला पायलट राफेल जैसे लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं।"#WATCH | Lepcha, Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "Given the situation in the world today, expectations from India are continuously increasing. In such a situation, it is important that India's borders remain secure. We are creating an atmosphere of peace in… pic.twitter.com/bSqYC0xAuW
— ANI (@ANI) November 12, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया में कहीं पर भी भारतीय अगर संकट में हैं, तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल उन्हें बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। भारत की सेनाएं और सुरक्षा बल संग्राम से लेकर सेवा तक हर स्वरूप में सबसे आगे रहते हैं। इसलिए हमें गर्व है हमारी सेनाओं पर, हमें हमारे सुरक्षा बलों पर गर्व है। भारत तब तक सुरक्षित है, जब तक इसकी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग ये मेरे जांबाज साथी खड़े हैं। आपकी सेवा के कारण ही भारत भूमि सुरक्षित है और समृद्ध के मार्ग पर प्रशस्त भी है।"#WATCH | Lepcha, Himachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, " ...In the past years, in the Indian Army, more than 500 women officers have been given permanent commission. Today, women pilots are flying fighter planes like Rafale..." pic.twitter.com/xz2jmOPA3v
— ANI (@ANI) November 12, 2023
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
लेप्चा में पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों के साथ समय बिताने के बाद एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मना रहा हूं और इसलिए लोगों के लिए इस दिवाली की शुभकामनाएं भी खास हैं। दिवाली के अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की हैं।"हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है। अपने परिवार से दूर, हमारे राष्ट्र के ये अभिभावक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं। हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है। अपने प्रियजनों से दूर, सबसे कठिन इलाकों में तैनात, उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है। भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा जो बहादुरी और लचीलेपन का आदर्श अवतार हैं।