Move to Jagran APP

'जब लोगों के पास पैसे नहीं होते, तब...'सस्ती शराब पीने वाले लोगों से DMK नेता टीकेएस एलंगोवन ने की खास अपील

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने के मामले में डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने इस अपराध में शामिल लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते वे इस तरह की सस्ती शराब का सेवन करते हैं। साथ ही उन्होंने आगे बताया सरकार बहुत चिंतित है आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई गई।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 20 Jun 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
DMK नेता टीकेएस एलंगोवन की खास अपील (file photo)
एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने के मामले में 34 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन 60 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं कल इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। अब डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने इस मामले में अपने विचार व्यक्त किए और उन लोगों की आलोचना की है जो इस अपराध में शामिल हैं।

टीकेएस एलंगोवन ने गुरुवार को कहा कि जब लोगों के पास पैसे नहीं होते तो वे सस्ती अवैध शराब का सेवन करते हैं। DMK नेता ने लोगों से यह समझने का आग्रह किया कि उन्हें अवैध शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके परिवारों पर गलत असर पड़ सकता है।

पुलिस करे सख्त कार्रवाई

एलंगोवन ने इस मामले को लेकर बताया है कि, 'सरकार बहुत चिंतित है क्योंकि हमने अपने लोगों को खो दिया है। एलंगोवन ने कहा, विधानसभा स्थगित होने के तुरंत बाद सीएम ने आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। क्षेत्र के स्थानीय लोगों को पुलिस से शिकायत करनी चाहिए और पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। समस्या यह है कि पुलिस में जूनियर स्तर पर कुछ लोग इन लोगों से पैसे ले रहे हैं और उन्हें छोड़ रहे हैं। पुलिस की मानसिकता भी बदलनी चाहिए।

एलंगोवन आगे बताते हैं, यह पहली बार नहीं है, पहले भी विल्लुपुरम में इसी अवैध शराब के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी है और इसकी जांच सीबीसीआईडी ​​को दी गई थी और क्या हुआ किसी को नहीं पता। उस समय भी मैंने बताया था कि तमिलनाडु में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री होती है। कल्लाकुरिची ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं।

'स्टालिन को इस्तीफा दे देना चाहिए'

अन्नाद्रमुक प्रमुख ने भी इस मामले को लेकर DMK पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा, तमिलनाडु में अवैध शराब की बिक्री के पीछे DMK का हाथ है। स्टालिन को इस्तीफा दे देना चाहिए कई मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का बड़ा दावा, सबूत दिखाकर तेजस्वी यादव के PS पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 34 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान; कल हाईकोर्ट में सुनवाई