असम में डॉक्टर ने हिंदू धर्म अपनाने पर परिवार से धमकी मिलने का किया दावा, सीएम हिमंत ने दिए जांच के आदेश
मुस्लिम महिला डॉक्टर ने एक पोस्ट में बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। उसने अपने परिवार से दूर जाने का कारण बताया कि उसके परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी एक मौलाना से कराने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसके परिवार वालों को लगता है कि अगर मैं किसी ऐसे मौलाना से शादी कर लूं जो मुझसे उम्र में काफी बड़ा है तो मेरी जिंदगी जन्नतबन जाएगी।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:04 PM (IST)
गुवाहाटी, पीटीआई। असम में एक लड़की के अपने ही उसके दुश्मन बना गए हैं। हिंदू धर्म अपनाने वाली एक मुस्लिम महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उसकी जान को खतरा है। परिवार के डर से वह छिपने को मजबूर हो गई है। वहीं, उसके लापता होने पर उसके भाई ने दावा किया है कि उसका अपहरण कर लिया गया है।
महिला ने परिवार वालों पर मौलाना से शादी कराने का लगया आरोप
मुस्लिम महिला डॉक्टर ने एक पोस्ट में वीडियो के जरिए बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। उसने अपने परिवार से दूर जाने का कारण बताया कि उसके परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी एक मौलाना से कराने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसके परिवार वालों को लगता है कि अगर मैं किसी ऐसे मौलाना से शादी कर लूं जो मुझसे उम्र में काफी बड़ा है तो मेरी जिंदगी 'जन्नत'बन जाएगी।
परिवार ने पुलिस से मांगी मदद
महिला के घर से लापता होने के बाद जब परिवार ने उसका पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी, तो महिला डॉक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने सुरक्षित होने और अपनी सुरक्षा के लिए परिवार से दूर रहने की बात कही है।