अप्रैल में एक दिन में सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों के सफर का बना रिकॉर्ड, सिंधिया ने कहा- समृद्धि का संकेत
कोरोना से पहले हवाई यात्रियों का औसत 398579 प्रतिदिन था। केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि कि घरेलू हवाई यात्रियों की आसमान छूती संख्या देश की बढ़ती समृद्धि का संकेत है। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक विमानन क्षेत्र हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है।
By AgencyEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 01 May 2023 08:53 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। अप्रैल के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा हवाई यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड बना है। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार, 30 अप्रैल को देश में 4,56,082 यात्रियों ने हवाई सफर किया है। इन यात्रियों ने 2,978 उड़ानों में सफर किया। मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित होने के बाद घरेलू हवाई यातायात बीते कुछ महीनों से सुधार के रास्ते पर है और इसने कोरोना पूर्व स्तर के औसत को पीछे छोड़ दिया है।
सिंधिया ने कहा- देश का नागरिक विमानन क्षेत्र हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है
कोरोना से पहले हवाई यात्रियों का औसत 3,98,579 प्रतिदिन था। केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा कि कि घरेलू हवाई यात्रियों की आसमान छूती संख्या देश की बढ़ती समृद्धि का संकेत है। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक विमानन क्षेत्र हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है।