Donald Trump Birthday: डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारी से नेता बनने की कहानी, पढ़ें कैसा रहा राष्ट्रपति बनने का सफर?
Donald Trump Birthday डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ट्रंप ने एक सफल व्यापारी से राजनेता तक का सफर तय किया है। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बने। ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी 2017 से 20 जनवरी 2021 तक रहा।
By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Donald Trump Birthday: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज (14 जून) जन्मदिन है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ट्रंप ने एक सफल व्यापारी से राजनेता तक का सफर तय किया है। ट्रंप एक सफल बिजनेसमैन है और उनका कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। उन्होंने व्यापार जगत के साथ-साथ राजनीति में कदम रखा और अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने।
डोनाल्ड ट्रंप की शुरुआती जीवन
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क हुआ था। वह अपने माता-पिता के चौथी संतान थे। डोनाल्ड ट्रंप का पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उन्होंने अपने पिता से कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के मूल्यों को सीखा। ट्रंप के पिता एक सफल रियल एस्टेट व्यापारी थे। ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के जाने-माने व्हार्टन स्कूल में नामांकन लिया, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की।
कारोबार की दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया। अपने पिता की कंपनी में शामिल होते ही डोनाल्ड ट्रम्प का व्यापार खूब आगे बढ़ा। उन्होंने बागडोर संभालने के बाद इसका नाम बदलकर 'द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन' कर दिया। उन्होंने अमेरिका के मैनहट्टन में ट्रम्प टॉवर, ट्रम्प प्लाजा और ट्रम्प इंटरनेशनल होटल जैसी प्रतिष्ठित संरचनाओं के साथ-साथ रियल एस्टेट की दुनिया में कदम रखा।रियलिटी टीवी शो में डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 2004 में रियलिटी टीवी शो "द अपरेंटिस" की मेजबानी की थी। ये शो प्रतिभागियों के व्यावसायिक कौशल पर आधारित था। ट्रंप इस शो के सह-निर्माता भी थे। अमेरिकी अभिनेता से राजनेता बने ट्रंप ने कई फिल्मों और टेलीविजन प्रोजेक्ट में काम किया है। उन्होंने एक कारोबारी, अमिनेता से लेकर राजनेता बनने तक का रास्ता तय किया है।
राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राजनीति में कदम रखने के साथ ही खलबली मचा दी। उन्होंने 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी अभियान में विवादास्पद बयानों और अपरंपरागत नीतियों हो अपना हथियार बनाया।डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों के लिए एक मजबूत आवाज के रूप में उभर कर सामने आया। लोगों ने उन पर भरोसा जताया। डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों के अपने भाषण से प्रभावित किया। उन्होंने रोजगार को प्राथमिकता रखते हुए लोगों के बीच अपनाी बात रखी, जो अमेरिकी नागरिकों को काफी पसंद आया।