अब दूरदर्शन न्यूज के एंकर पहनेंगे खादी की पोशाक, प्रसार भारती सचिवालय में की गईं लांच
प्रसार भारती सचिवालय में एंकर्स के लिए खादी से बने नए कपड़े पेश किए गए। भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती और खादी इंडिया ने गत सितंबर को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। हाल ही में भारत में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में केवीआइसी ने 15 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय बिक्री कर खादी को वैश्विक फैशन वस्तु के रूप में स्थापित किया।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अब दूरदर्शन न्यूज और दूरदर्शन इंडिया के एंकर खादी से बने कपड़े पहनेंगे। इसके तहत प्रसार भारती सचिवालय में एंकर्स के लिए खादी से बने नए कपड़े पेश किए गए। बता दें कि भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती और खादी इंडिया ने गत सितंबर को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।
प्रसार भारती सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में खादी ग्राम और उद्योग आयोग (केवीआइसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रसार भारतीय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी, दूरदर्शन न्यूज की निदेशक प्रिया कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस दौरान मनोज कुमार ने कहा कि यह पहल खादी को पसंद नहीं करने वाले लोगों को भी संदेश देगी। मीडिया परिदृश्य में डीडी न्यूज के नवाचार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खादी की यात्रा को आगे ले जाना है। गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह पहल हमारे इतिहास और विरासत को पोषित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण ही है कि खादी आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक और रोजगार को बढ़ावा देकर प्रतिदिन रिकार्ड तोड़ रही है। अभी हाल ही में भारत में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में केवीआइसी ने 15 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय बिक्री कर खादी को वैश्विक फैशन वस्तु के रूप में स्थापित किया।