Dornier 228: पहले मेड इन इंडिया विमान डोर्नियर ने भरी उड़ान, डिब्रूगढ़ से पासीघाट के बीच था रूट, देखें वीडियो
Dornier 228 देशवासियों को आज से स्वदेशी विमान डोर्नियर 228 की सौगात मिली है। डोर्नियर 228 ने मंगलवार को पहली कामर्शियल उड़ान भरी है। असम के डिब्रगूढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट रूट पर ये विमान सेवा शुरू हुई।
By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:52 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन। भारत में निर्मित डोर्नियर 228 (Dornier 228) ने मंगलवार को पहली कामर्शियल उड़ान भरी। स्वदेशी विमान डोर्नियर 228 के संचालन का जिम्मा एलाइंस एयर को दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया औरकिरेन रिजिजू ने भी इसकी सवारी की। सिंधिया ने उड़ान की कुछ तस्वीरें ट्वीट भी की हैं।
बता दें कि अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है। फरवरी में इस विमान के लिए एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से समझौता किया था। आपको बताते हैं कि इस स्वदेशी विमान की खासियत क्या है...डोर्नियर 228 की खासियत?
- ये विमान एक बार में 17 यात्रियों को ले जा सकता है
- पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच थी
- डोर्नियर 228 दिन और रात में भी उड़ान भर सकता है
- छोटे रनवे पर टेक आफ और लैंडिंग की क्षमता
The eagerly awaited moment finally unfolds today.
First Ever "Made In India" 17-seater Civil Dornier Aircraft lands at Pasighat in Eastern Arunachal.
A proud moment and historic occasion that will boost air connectivity in NE under UDAN. @PMOIndia @narendramodi @JM_Scindia pic.twitter.com/Tsi6PWU1rw
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) April 12, 2022
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए आवागमन सुगम करने और संपर्क बढ़ाने के लिए इस विमान की उड़ान असम के डिब्रगूढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच शुरू की जा रही है।
एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन के लिए बने स्वदेशी विमान से कामर्शियल उड़ान का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है।