भारत जल्द ही स्वदेशी LCA इंजन का करेगा निर्माण, तीन देशों की कंपनियों से चल रही बातचीत: DRDO चीफ
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष समीर कामत (Samir Kamat) ने कहा कि निर्माताओं के साथ इंजन के सह उत्पादन को लेकर बातचीत जारी है। इससे स्वेदेशी तौर पर लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) बनाने में मदद मिलेगी।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 14 Feb 2023 01:35 PM (IST)
बंगलुरु, एजेंसी। LCA Tejas: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष समीर कामत (Samir Kamat) ने कहा कि निर्माताओं के साथ इंजन के सह उत्पादन को लेकर बातचीत जारी है।
इससे स्वेदेशी तौर पर लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) बनाने में मदद मिलेगी। उनका यह बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के उस बयान के बाद आया है जिसमें रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत जल्द ही स्वदेशी एलसीए इंजंस का निर्माण करने लगेगा।
'सबसे बेहतर स्थिति में हैं हम'- डीआरडीओ प्रमुख
एक साक्षात्कार में डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि हमने तापस ड्रोन का प्रदर्शन किया। जिसने 15 हजार फीट की ऊंचाई को छुआ। हमने अपने यूएवी आर्चर का प्रदर्शन भी किया जिसे हथियारबंद भी किया जा सकता है। हमने आकाश एनजी, वसहॉडर्स और एमपीएटीजीएम समेत नई मिसाइलों का विकास भी किया है। मैं कह सकता हूं कि हमारी हथियार प्रणाली अब तक की सबसे बेहतर और स्वदेशी स्थिति में है।
BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग की छापामारी, कांग्रेस बोली- अघोषित आपातकाल
तीन देशों की कंपनियों से चल रही है बातचीत
डीआरडीओ प्रमुख ने आगे बताया कि तीन देशों की तीन रक्षा कंपनियों के साथ एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) मार्क2 के लिए इंजन निर्माण को लेकर बातचीत जारी है। एलसीए मार्क2 का उत्पादन 2028 से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज से जोड़े तो एएमसीए के पहले चरण की उड़ान में सात साल और उत्पादन में 10 साल का समय लगेगा।
जब तक हम ओईएम (ओरिजनल इक्यूपमेंट मैन्यूफ्रेक्चर) के साथ इंजन के सह-उत्पादन के मसौदे पर हस्ताक्षर नहीं कर लेते, हमारे लिए यह कहना मुश्किल होगा की एएमसीए मार्क2 नए इंजन के साथ कब उड़ान भरेगा। हम फ्रांस की सैफरन, यूएस की जीई और यूके की राल्स रायस के साथ बातचीत कर रहे हैं।