DRDO ने Indigenous क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, दुश्मनों में खौफ पैदा कर देगी ये Missile
Indigenous Technology Cruise Missile रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने गुरुवार को एक और सफलता हासिल कर ली है। डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ ने एक बयान में बताया कि परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन किया।
एएनआई, भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने गुरुवार को एक और सफलता हासिल कर ली है। डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
डीआरडीओ ने एक बयान में बताया कि परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन किया। मिसाइल के परीक्षण के दौरान एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा अलग-अलग जगहों पर सेंसर तैनात थे, जिसमें रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री ने मिसाइल को मॉनीटर किया।
इसके अलावा क्रूज मिसाइल परीक्षण की निगरानी भारतीय वायु सेना के Su-30-Mk-I विमान ने की।#WATCH | DRDO conducted a successful flight test of the Indigenous Technology Cruise Missile (ITCM) from the Integrated Test Range (ITR), Chandipur off the coast of Odisha.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
During the test, all subsystems performed as per expectation. The missile performance was monitored by… pic.twitter.com/Lq0alQcJ12