Move to Jagran APP

VSHORADS: DRDO ने वेरी-शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का किया सफल परीक्षण

DRDO ने 27 सितंबर 2022 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें आयोजित कीं थी।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 27 Sep 2022 06:12 PM (IST)
Hero Image
VSHORADS में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
नई दिल्ली, एएनआइ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को वेरी-शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें भरीं। मिसाइलों का परीक्षण जमीन पर स्थित पोर्टेबल लांचर से किया गया। परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किए गए थे।

DRDO के अनुसार, VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है जिसे अनुसंधान केंद्र इमारत (RCI), हैदराबाद द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने में कारगर

डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों ने भी मिसाइल प्रणाली को विकसित करने के लिए सहयोग किया है। VSHORADS में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, जिन्हें परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक सिद्ध किया गया है।

कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए बनाई गई मिसाइल को दोहरे जोर वाली ठोस मोटर द्वारा संचालित किया जाता है। डीआरडीओ ने आगे कहा कि लॉन्चर सहित मिसाइल के डिजाइन को अनुकूलित किया गया है ताकि इसे आसानी से पोर्ट किया जा सके। दोनों उड़ान परीक्षणों ने मिशन के उद्देश्यों को पूरी तरह से हासिल कर लिया है।

Video: Pinaka Rocket Test: पिनाक रॉकेट की बढ़ी रेंज, DRDO ने Pokharan में किया परीक्षण

ये भी पढ़े: Brahmos Missile: ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान और चीन भी खाते हैं खौफ, क्या है इसकी खासियत

जानिए क्यों DRDO के दोनों अस्पताल हुए बंद, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जम्मू और श्रीनगर में बने थे अस्पताल