बढ़ने वाली है भारत की ताकत, 1000 किमी दूर से दुश्मन के युद्धपोत को मार गिराएगी मिसाइल; परीक्षण जल्द
भारत के नौसेना की ताकत अब और बढ़ जाएगी। डीआरडीओ की नई लंबी दूरी की एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूरी तैयारी हो चुकी है। मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय में होने जा रहा है जब भारत अपनी सेनाओं के लिए बेहद ताकतवर रॉकेट फोर्स बनाने पर विचार कर रही है। डीआरडीओ अगले कुछ दिनों में इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत जल्द ही एक हजार किमी दूर दुश्मन के चलते युद्धपोतों या विमान वाहक को मार गिराने में सक्षम होगा। नई लंबी दूरी की एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूरी तैयारी हो चुकी है।
इस मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय में होने जा रहा है, जब भारत अपनी सेनाओं के लिए बेहद ताकतवर रॉकेट फोर्स बनाने पर विचार कर रही है। रॉकेट फोर्स में सबसोनिक क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों को शामिल किया जाएगा।
भारतीय नौसेना के लिए किया जा रहा है विकसित
रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अगले कुछ दिनों में इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। इस मिसाइल को युद्धपोतों और तटवर्ती स्थानों दोनों से प्रक्षेपित किया जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल सिस्टम को भारतीय नौसेना के लिए विकसित किया जा रहा है।भारतीय सेना बैलिस्टिक मिसाइलों की संख्या बढ़ा रही है। थलसेना और वायुसेना ने प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों का ऑर्डर दिया है। प्रलय की मारक क्षमता 150-500 किलोमीटर है। प्रलय की रफ्तार 1200 किमी प्रति घंटा है, जिसे बढ़ाकर 2000 किमी प्रति घंटा किया जा सकता है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है।