Move to Jagran APP

40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी... देशभर में DRI ने तीन बड़े ऑपरेशन को दिया अंजाम; 12 गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एजेंसी ने देशभर में तीन बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में सोना चांदी और नकदी बरामद की। बता दें कि डीआरआई ने 40 किलो विदेशी सोना छह किलो चांदी और 5.43 करोड़ रुपये बरामद किए। यह ऑपरेशन अररिया मुंबई मथुरा और गुरुग्राम में चलाया गया था।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 07 Mar 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
DRI ने भारी मात्रा में नकदी की जब्त (फोटो: एएनआई)
एएनआई, नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एजेंसी ने देशभर में तीन बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी बरामद की।

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरआई के हवाले से बताया कि एजेंसी ने अररिया, मुंबई, मथुरा और गुरुग्राम में तीन बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया। इस दौरान 40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी और 5.43 करोड़ रुपये नकदी जब्त की। साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: कमर में बांधकर म्यांमार से सोना ला रहे थे तस्कर, वाराणसी की ट्रेन में DRI को हुआ शक; फिर…

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी महिला का पर्स देख उड़ गए DRI अधिकारी के होश; 13 करोड़ की कोकीन के साथ आरोपी गिरफ्तार