Drugs Racket Busted: हैदराबाद में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पेशल अभियान चलाकर महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
तेलंगाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन टीम ने हैदराबाद में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 51.45 ग्राम कोकीन और 44 एक्स्टसी की गोलियां जब्त की गई है। इस ड्रग्स रैकेट का तार गोवा से जुड़ा हुआ था। ड्रग्स की खरीदारी गोवा से होती थी और उसे हैदराबाद में बेचा जाता था।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 03:55 PM (IST)
हैदराबाद, आईएएनएस। तेलंगाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन टीम ने हैदराबाद में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया और एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला इस रैकेट की मुखिया है।
अधिकारियों ने जब्त किए ड्रग्स
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि छापेमारी के दौरान 51.45 ग्राम कोकीन और 44 एक्स्टसी की गोलियां जब्त की गई है। बता दें कि इस ड्रग्स रैकेट का तार गोवा से जुड़ा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित नशीली पदार्थों की खरीदारी गोवा से होती थी और उसे हैदराबाद में बेचा जाता था।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir News: बांडीपोरा में ड्रग्स तस्कर दंपति की लाखों की संपत्ति जब्त, बैंक खातों को किया गया फ्रीज
रैकेट की मुखिया (महिला) भी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपितों की पहचान नन्नाक्रमगुडा की रहने वाली 34 वर्षीय लिंगमपल्ली अनुराधा और गुंटूर के शिव साई कुमार के रूप में की है। शिव साई अनुराधा के दोस्त है, जो इस काम में महिला का साथ दे रहा था। वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है, जिसकी पहचान सानिकोनमु प्रभाकर रेड्डी (38 वर्षीय) के रूप में की गई है।
गोवा से ड्रग्स की खरीदारी
बता दें कि इस रैकेट का सरगना अनुराधा अपने एक पड़ोसी के जरिए इस धंधे में आई। अनुराधा गोवा के ड्रग्स माफियाओं से नशीली पदार्थ की खरीदारी करती थी और उसे हैदराबाद में बेचती थी।आगे चलकर इस काम में अनुराधा के दोस्त ने सनिकोनमु प्रभाकर रेड्डी से मिलवाया, जिसने इस काम में उसकी (अनुराधा) मदद की। बाद में अनुराधा और रेड्डी दोनों मिलकर गोवा से ड्रग्स खरीदते थे और फिर हैदराबाद में बेचते थे।
यह भी पढ़ेंः Haryana News: हरियाणा पुलिस के निशाने पर 40 नशा तस्कर, जल्द होगी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई