Move to Jagran APP

हैदराबाद में नशे की हालत में महिला ने तोड़ा बस का शीशा, कंडक्टर पर फेंका सांप; केस दर्ज

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नशे की हालत में बस के शीशे को क्षतिग्रस्त करने के बाद बस परिचालक के ऊपर कथित तौर पर सांप फेंकने वाली महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जब बस की महिला परिचालक ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा तो उसने अपने बैग से सांप निकाला और उस पर फेंक दिया हालांकि परिचालक इससे बचने में सफल रही।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 09 Aug 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
हैदराबाद में नशे की हालत में महिला ने बस परिचालक पर सांप फेंका। फाइल फोटो।
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नशे की हालत में बस के शीशे को क्षतिग्रस्त करने के बाद एक महिला ने कथित तौर पर बस परिचालक के ऊपर सांप फेंक दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुरुवार की शाम विद्यानगर में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की बस पर शराब की बोतल फेंकी थी।

क्या है मामला?

उन्होंने बताया कि जब बस की महिला परिचालक ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा तो उसने अपने बैग से सांप निकाला और उस पर फेंक दिया, हालांकि परिचालक इससे बचने में सफल रही। टीजीएसआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में नल्लाकुंटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि महिला ने बस पर हमला किया क्योंकि चालक ने विद्यानगर बस स्टैंड पर इसे नहीं रोका था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः

'खतरे में नहीं डाल सकते लाखों छात्रों का करियर', नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार