सूरत एयरपोर्ट पर हुई चेकिंग तो निकले करोड़ों के हीरे, मोजे में रखे थे छिपाकर
एक भारतीय यात्री दुबई जा रहा था इस दौरान उसकी एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई और उसके पास से करोड़ो के हीरे बरामद किए गए। इन हीरो की कीमत 2.19 करोड़ रुपए बताई जा रही है। शख्स ने अपने मोजे और अंडरगारमेंट्स में कुल 1092 ग्राम के हीरे छिपाए थे। पकड़ में आ जाने के बाद शख्स को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
पीटीआई, सूरत। दुबई जाने वाले भारतीय यात्री को करोड़ों के हीरे छुपाने के आरोप में पकड़ा गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने शख्स को सूरत एयरपोर्ट से पकड़ा है। बताया जा रहा है आरोपी ने 2 करोड़ से अधिक के कच्चे हीरे अपने पास छिपाए थे। पुलिस अधिकारी की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यात्री का नाम संजयभाई मोरदिया बताया जा रहा है।
बता दें कि आरोपी की चोरी जांच करते हुए सामने आई है। जब शख्स इंडिगो एयरलाइंस से दुबई की उड़ान भरने वाला था, तब एयरपोर्ट पर उसकी चेकिंग हुई। चेकिंग के दौरान उसके पास 2 करोड़ से ज्यादा के हीरे मिले। ये घटना कल यानि शनिवार सुबह 8:30 बजे की है।
मोजे में छिपाए थे हीरे
सबसे पहले यात्री के समान की तलाशी ली गई उसके बाद शख्स की तलाशी हुई। इसके बाद देखा गया शख्स ने अपने मोजे और अंडरगारमेंट्स में कुल 1,092 ग्राम कच्चे या बिना पॉलिश किए हुए हीरे छुपा रखे थे।यात्री को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद हीरों की कीमत 2.19 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: EVM पर फिर बवाल, एलन मस्क के बाद अब Rahul Gandhi ने उठाए सवाल; BJP नेता ने दिया ये जवाब