विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने इजरायली समकक्ष से की वार्ता, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर की चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष इजरायल काट्ज के साथ पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज से बातचीत कर अच्छा लगा। हमने पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। हमने इस संबंध में भारत के विचारों आकलन और हितों के बारे में चर्चा की। हम दोनों ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
सुरक्षा चिंताओं पर किया विचार विमर्श
Good to talk to Israeli FM @Israel_katz.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 29, 2024
Discussed the ongoing situation in West Asia. Spoke about India’s views, assessments and interests in that regard.
Agreed to stay in touch.
काट्ज ने जताया भारत का आभार
दूसरी तरफ, इजरायल काट्ज ने उनके देश का समर्थन करने और मित्रता के लिए भारत का आभार जताया है। काट्ज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने जयशंकर के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पश्चिम एशिया में भारत से जुड़ी परियोजनाओं पर बातचीत की।आज भारतीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar से अच्छी बातचीत हुई जिसमें मैंने उनकी मित्रता और इजराइल के समर्थन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। हमने पोत परिवहन की सुरक्षा और भारत को मध्य पूर्व से जोड़ने वाली क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों पर चर्चा की। मैंने हमारे अपहृत… pic.twitter.com/mVUWNkBmWe
— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) January 29, 2024