Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Earthquake: अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

अरुणाचल के पश्चिमी हिस्से और मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। इन जगहों पर दोपहर 12 बजे के बाद भूकंप आया।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 19 Feb 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
Earthquake: अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुवाहाटी, पीटीआई। अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर भूकंप का झटका लगा, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर में दोपहर 1 बजे झटके महसूस हुए।

एक आधिकारिक बुलटेन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

धार में भी आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई। 

भूटान में भी महसूस हुए झटके

बता दें कि भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के साथ-साथ असम के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में महसूस हुए। इसके अलावा भूकंप के पूर्वी हिस्से में भी झटका लगा। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तत्काल बाद किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं मिली और न ही संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा।

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आता रहता है, क्योंकि यह हिस्सा उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है।

गुजरात में 3.2 तीव्रता का आया था भूकंप

इससे पहले गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फरवरी की शुरुआत में गुजरात में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) ने बताया था कि भूकंप की गहराई 3.2 किमी दर्ज की गई थी।

Earthquake In Gujarat: गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 मापी गई तीव्रता

भूकंप आने पर तत्काल प्रभाव से करें ये काम

  • भूकंप की स्थिति में भागादौड़ी से बचना चाहिए और तत्काल प्रभाव से खुले मैदान की ओर जाना चाहिए।
  • भूकंप के दौरान हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। किसी बिल्डिंग, पेड़ या खंभे का पास नहीं खड़ा होना चाहिए।
  • जो लोग घर के अंदर मौजूद हो वे तुरंत किसी बेड, सोफे या टेबल के नीचे छिप जाएं।

भूकंप के 278 घंटे बाद 40 वर्षीय व्यक्ति का रेस्क्यू, तुर्किये और सीरिया में अबतक 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत

'क्या हो गया नीतीश बाबू! बिहार नहीं संभल रहा, चले हैं देश जोड़ने', BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का सीएम पर तंज