Move to Jagran APP

Earthquake: असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

असम में आज हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सोनितपुर रहा। बता दें कि इससे पहले भी यहां पर भूकंप आ चुका है।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 03:25 PM (IST)
Hero Image
Earthquake: असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता
दिसपुर, एएनआइ।  असम में आज हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोनितपुर रहा। राहत की बात यह है कि इन झटकों से अभी किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही आई है। बता दें कि पूर्वोतर के इस राज्य में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणाम स्वरूप भूकंप आता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है।

भूकंप के कारण

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।

कैसे मापा जाता है भूकंप?

भूकंप का रिकार्ड एक सीस्मोमीटर के साथ रखा जाता है, जो सीस्मोग्राफ भी कहलाता है। भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है या संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है। 3 या कम परिमाण की रिक्टर तीव्रता का भूकंप अक्सर इम्परसेप्टीबल होता है और 7 रिक्टर की तीव्रता का भूकंप बड़े क्षेत्रों में गंभीर क्षति का कारण होता है। झटकों की तीव्रता का मापन विकसित मरकैली पैमाने पर किया जाता है।