Move to Jagran APP

Earthquake In Meghalaya: मेघालय के नोंगपोह में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता

मेघालय के नोंगपोह में गुरुवार दोपहर को 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आधिकारिक एक्स हैंडल (ट्विटर) के जरिए जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नोंगपोह से 40 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। दो दिनों पहले मेघालय के चेरापूंजी के पास 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 17 Aug 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
मेघालय के नोंगपोह में भूकंप के झटके महसूस किए गए।(फोटो सोर्स: जागरण)
शिलांग, पीटीआई। Earthquake In Meghalaya। मेघालय के नोंगपोह में गुरुवार दोपहर को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के आधिकारिक एक्स हैंडल (ट्विटर) के जरिए जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नोंगपोह से 40 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

दो दिनों पहले चेरापूंजी में महसूस हुए थे भूकंप के झटके

बता दें कि दो दिनों पहले मेघालय के चेरापूंजी के पास 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के चेरापूंजी से 49 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। इसका केंद्र धरती से 16 किलोमीटर की गहराई में था।