Move to Jagran APP

Earthquake: त्रिपुरा के धर्मनगर में भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग; 4.4 रही तीव्रता

Earthquake त्रिपुरा में धर्मनगर में भूकंप के तेज धटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके धर्मनगर में लगे हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप धर्मनगर के 72 किमी उत्तर पूर्व में आया था।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 09 Sep 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
Earthquake: त्रिपुरा के धर्मनगर में भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग; 4.4 रही तीव्रता (फाइल फोटो)
धर्मनगर, एजेंसी। त्रिपुरा में धर्मनगर में भूकंप के तेज धटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके धर्मनगर में लगे हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गईहै। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप धर्मनगर के 72 किमी उत्तर पूर्व में आया था।

बता दें कि भूकंप की तीव्रता तेज होने के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 43 किलोमीटर नीचे थी।

मोरक्को में शक्तिशाली भूकंप ने ली 800 से अधिक लोगों की जान

इससे पहले मोरक्को में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप इतना शक्तिशाली था कि करीब 800 से अधिक लोगों की जान चली गई और करीब 600 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Morocco Earthquake: मोरक्को में भूकंप से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, अब तक 800 से ज्यादा शव बरामद

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले