Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कौन बनाता है EVM और VVPAT के कंपोनेंट? ECIL, BEL ने नामों का खुलासा करने से कर दिया इनकार

लेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ईवीएम और वीवीपैट के निर्माताओं के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने आरटीआई दायर कर ईवीएम और वीवीपैट की असेंबलिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न घटकों के निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं का ब्योरा मांगा था। साथ ही कंपोनेंट के परचेज ऑर्डर की एक प्रति भी मांगी थी।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 24 Apr 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
EVM और VVPAT को लेकर RTI दायर (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ईवीएम और वीवीपैट के विभिन्न कंपोनेट के निर्माताओं के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। कंपनी ने 'व्यावसायिक विश्वास' का हवाला देते हुए आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी देने से इनकार किया।

कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने आरटीआई दायर कर ईवीएम और वीवीपैट की असेंबलिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न कंपोनेंट के निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं का ब्योरा मांगा था। साथ ही कंपोनेंट के परचेज ऑर्डर की एक प्रति भी मांगी थी। हालांकि, ईसीआईएल और बीईएल ने आरटीआई के जवाब में इससे जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: सूचना आयोग ने EVM पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण, RTI का नहीं दिया था जवाब

वीवीपैट एक स्वतंत्र वोट वैरिफिकेशन सिस्टम है, जो वोटर्स को यह दर्शाती थी कि उनका वोट सही तरीके से पड़ा है या नहीं। बता दें कि रक्षा मंत्रालय के तहत पब्लिक सेक्टर की ईसीआईएल और बीईएल चुनाव आयोग के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन बनाती हैं।

BEL ने क्या कुछ कहा?

बीईएल ने अपने जवाब में कहा कि मांगी गई जानकारी वाणिज्यिक विश्वास में है। इस वजह से आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(डी) के तहत ब्योरा नहीं दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 40वीं बार सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की EVM के खिलाफ याचिका, एक पर लगाया जुर्माना