Move to Jagran APP

G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी, भारत-US समेत 8 देश होंगे शामिल; PM बोले- यह एक ऐतिहासिक समझौता

G20 Summit नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से ही एक फैसला इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर लिया गया है। इकोनॉमिक कॉरिडोर में भारत फ्रांस अमेरिका सऊदी अरब यूएई इटली जर्मनी और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी, भारत-US समेत 8 देश होंगे शामिल (फोटो एएनआई)
नई दिल्ली, एजेंसी। G20 Summit: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के पहले दिन कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें से ही एक फैसला इकोनॉमिक कॉरिडोर (Economic Corridor) को लेकर लिया गया है। इकोनॉमिक कॉरिडोर में भारत, फ्रांस, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, इटली, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं।

G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में सहमति बनी है कि भारत, मिडिल ईस्ट और यूरोप के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर जल्द ही शुरू किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस कॉरिडोर में भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल है। सूत्रों ने कहा कि यह कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग के लिए अपनी तरह की पहली पहल है।

पीएम मोदी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

इस कॉरिडोर को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है। जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज यहां एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न हुआ है। आने वाले समय में भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा। जो पूरी दुनिया में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा देगा।

यह एक बड़ा समझौता है- राष्ट्रपति बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इकोनॉमिक कॉरिडोर को एक ऐतिहासिक समझौता बताया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा समझौता है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G20 शिखर सम्मेलन का फोकस है।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए हमारे साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें- G-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र जारी करने पर बनी सहमति, PM Modi बोले- विश्व कल्याण के लिए यह साथ चलने का समय

यह भी पढ़ें- G20 Summit: पर्यावरण के लिए बायोफ्यूल अलायंस, सैटेलाइट मिशन... पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान