ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में DCHL के पूर्व प्रमोटर को किया गिरफ्तार, 8 हजार करोड़ के धोखाधड़ी का लगा आरोप
Money Laundering Case एजेंसी ने 2020 में कहा था कि उसकी जांच में पाया गया कि DCHL के तीन प्रमोटरों पीके अय्यर टी वेंकटराम रेड्डी और टी विनायकरवी रेड्डी ने एक सुनियोजित साजिश रची और कंपनी की बैलेंस शीट में हेरफेर कर मुनाफा-विज्ञापन राजस्व को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 14 Jun 2023 11:12 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय ने डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) के पूर्व प्रवर्तक टी वेंकटराम रेड्डी को एक कथित बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेड्डी को संघीय एजेंसी के हैदराबाद कार्यालय ने धनशोधन रोकथाम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है।एजेंसी ने 2020 में कहा था कि उसकी जांच में पाया गया कि "DCHL के तीन प्रमोटरों पीके अय्यर, टी वेंकटराम रेड्डी और टी विनायकरवी रेड्डी ने एक सुनियोजित साजिश रची और कंपनी की बैलेंस शीट में हेरफेर कर मुनाफा-विज्ञापन राजस्व को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया।