Move to Jagran APP

महुआ मोइत्रा को ED का एक और समन, इस मामले में 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को ईडी ने एक और समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये समन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में जारी किया गया है। ईडी की तरफ से महुआ को भेजा गया ये तीसरा समन है। इससे पहले महुआ ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Wed, 27 Mar 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
महुआ मोइत्रा को ईडी का एक और समन (फाइल तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में महुआ मोइत्रा को फिर समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने महुआ को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले 19 मार्च को उन्हें ईडी द्वारा समन भेजा गया था। ईडी के सामने पेश ना होने पर ये समन जारी किया गया था। बता दें कि महुआ ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी से मोहलत मांगी थी।

एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन का मामला

ईडी फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ का बयान दर्ज करना चाहती है। महुआ के खिलाफ एनआरई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर कई आरोप लगाए थे। निशिकांत ने कहा था कि महुआ ने कारोबारी हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट और पैसे लेकर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछा था।

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने खेला ट्रंप कार्ड, TMC नेता को टक्कर देंगी 'राजमाता'