Move to Jagran APP

लॉटरी किंग मार्टिन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में की छापेमारी

लॉटरी किंग मार्टिन उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े कम-से-कम 20 परिसरों में छापेमारी की गई। जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें चेन्नई कोयंबटूर फरीदाबाद लुधियाना और कोलकाता शामिल हैं। यह छापेमारी उसके व्यापारिक साम्राज्य के खिलाफ एक व्यापक कार्रवाई के तहत की गई। राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा 1300 करोड़ रुपये से अधिक चंदा देने में मार्टिन का नाम आया था।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:31 PM (IST)
Hero Image
लॉटरी किंग मार्टिन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर की गई छापेमारी
 एजेंसी, पीटीआई। ईडी ने चेन्नई के लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को कई राज्यों में छापे मारे। चुनावी बांड के जरिये राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा 1,300 करोड़ रुपये से अधिक चंदा देने में मार्टिन का नाम आया था।

मार्टिन के परिसरों पर छापेमारी की यह कार्रवाई मद्रास हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में ईडी को उसके खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अनुमति देने के बाद हुई है। इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी को बंद करने का फैसला किया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस अपील को स्वीकार कर लिया था।

20 परिसरों में छापेमारी की गई

सूत्रों ने बताया कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े कम-से-कम 20 परिसरों में छापेमारी की गई। जिन स्थानों पर छापे मारे गए, उनमें चेन्नई, कोयंबटूर, फरीदाबाद, लुधियाना और कोलकाता शामिल हैं। यह छापेमारी उसके व्यापारिक साम्राज्य के खिलाफ एक व्यापक कार्रवाई के तहत की गई। ईडी ने लाटरी धोखाधड़ी और लाटरी की अवैध बिक्री के लिए मार्टिन और उसके व्यापारिक नेटवर्क के खिलाफ नवीनतम कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की कई प्राथमिकियों को संज्ञान में लिया है।

एजेंसी ने पिछले साल मार्टिन के खिलाफ केरल में राज्य लाटरी की धोखाधड़ी से बिक्री करके सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान से जुड़े एक मामले में लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। सिक्किम लाटरी की प्रमुख वितरक मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग साल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। ईडी 2019 से तमिलनाडु में लॉटरी किंग के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन के खिलाफ जांच कर रही है।

मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले महीने मार्टिन और उससे संबद्ध लोगों के खिलाफ ईडी के मामले को जारी रखने की अनुमति दी थी और निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया था। निचली अदालत ने चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा मार्टिन के चेन्नई स्थित घर से बेहिसाबी 7.2 करोड़ रुपये की जब्ती से संबंधित मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था।

विपक्षी दलों पर मेहरबान रहा है मार्टिन सैंटियागो

मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने वैसे तो देश की तकरीबन हर प्रमुख राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया था, लेकिन विपक्षी दलों पर इसकी खास नजरे इनायत रही। कंपनी ने अप्रैल, 2019 से लेकर जनवरी, 2022 के बीच कुल 1,368 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न राजनीतिक दलों को बांड्स के जरिये उपलब्ध कराए। इसने सबसे ज्यादा 542 करोड़ रुपये का चंदा तृणमूल कांग्रेस को दिया था।

दूसरे स्थान पर द्रमुक रहा, जिसे 503 करोड़ रुपये कंपनी ने दिए। इसने देश के दो सबसे बड़े राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को क्रमश: 100 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये ही दिए।