Move to Jagran APP

गोवा के चौगुले समूह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, ‘फेमा’ जांच के तहत की गई कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा के चौगुले समूह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी अभियान के दौरान ED ने आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए है। एजेंसी ने दावा किया कि यह कार्रवाई विश्वसनीय सूचना पर आधारित थी। बता दें कि यह तलाशी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ( फेमा ) के प्रावधानों के अनुसार की गई है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 06 Jul 2024 08:19 AM (IST)
Hero Image
गोवा के चौगुले समूह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी (Image: ANI)
एएनआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के तहत शुक्रवार को चौगुले समूह के गोवा मुख्यालय और समूह से जुड़ी संस्थाओं के परिसरों पर छापेमारी की। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के अनुसार की गई है। 

कहां-कहां ली गई तलाशी?

चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (सीसीपीएल), चौगुले स्टीमशिप लिमिटेड (सीएसएल), पी पी महात्मे एंड कंपनी, चौगुले परिवार के सदस्यों और उनके समूह के सात आवासीय परिसरों, सीए प्रदीप महात्मे, सीएसएल के पूर्व एमडी और सीएफओ मंगेश सावंत के गोवा और मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।

ED का बड़ा दावा

एजेंसी ने दावा किया कि यह कार्रवाई विश्वसनीय सूचना पर आधारित थी। इसमें बताया गया कि संस्थाओं ने विभिन्न अपतटीय संरचनाएं बनाईं, जिनमें सालों से भारतीय कंपनियों से 228 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि निकाली गई। यह धनराशि कई विदेशी सहायक कंपनियों और ग्वेर्नसे, यूके और मार्शल द्वीप समूह में स्थित स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों के माध्यम से भेजी गई। बता दें कि एजेंसी ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए है।

यह भी पढ़ें: 'सभी जानते हैं जांच एजेंसियां किसके लिए काम करती है', जल बोर्ड मामले में ED के छापे पर आतिशी की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: ED Raid: 20 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई-नागपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी