Move to Jagran APP

पोंजी योजना में बढ़ सकती हैं अभिनेता प्रकाश राज की मुश्किलें, ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन

जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज को गुरुवार को पोंजी योजना मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर तलब किया है। इससे पहले ईडी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी मामले में ईडी प्रकाश राज से अब पूछताछ करेगी। प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के लिए विज्ञापन करते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ईडी अब प्रकाश राज से पूछताछ करेगी।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 06:34 PM (IST)
Hero Image
जाने माने अभिनेता प्रकाश राज (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज को गुरुवार को पोंजी योजना मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर तलब किया है। इससे पहले ईडी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बकौल एजेंसी, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रकाश राज से अब ईडी पूछताछ करेगी। प्रकाश राज प्रणव ज्वेलर्स के लिए विज्ञापन करते हैं।

ED के समक्ष कब पेश होंगे प्रकाश राज?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 58 वर्षीय प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: 1,000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में एक और गिरफ्तार, झारखंड से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया ओडिशा

सनद रहे कि हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता प्रकाश राज भाजपा के मुखर आलोचक रहे हैं। 

संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणव ज्वैलर्स और अन्य ने उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। दरअसल, ईडी की कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की एफआईआर पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: क्या सच में गोविंदा हैं 1000 करोड़ के स्कैम में शामिल? सामने आया मैनेजर का बयान